राष्ट्रीय
05-Dec-2020

कोरोना संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर एक शादी की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें एक दुल्हन कोरोना संक्रमित होने के बाद भी शादी करती दिख रही है. दिलचस्प बात यह है कि दुल्हन अपने घर की खिड़की पर बैठकर शादी की सभी रस्में निभाती दिख रही है। दुनिया में कोरोना की चुनिंदा वैक्सीन से ही उम्मीदें हैं। अभी कोई ऐसी वैक्सीन नहीं है जो 100 फीसदी असरदार दिखी हो। अब तक के परीक्षण के अनुसार फाइजर 95, ऑक्सफोर्ड- एस्ट्राजेनेका 62 से 92 जबकि मॉडर्ना की वैक्सीन 95 फीसदी असरदार दिखी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि कोई भी वैक्सीन 100 फीसदी असरदार नहीं हो सकती। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम के वायरोलॉजिस्ट प्रो. विल इर्विंग बताते हैं कि 100 फीसदी असरदार वैक्सीन तैयार करना लक्ष्य होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दुनिया का हर व्यक्ति एक दूसरे से कई तरह से अलग होता है। वैक्सीन वायरस के खिलाफ अपना काम मेमोरी बनाकर तैयार करती है। अगर दोबारा इस तरह का वायरस शरीर की इम्युनिटी के संपर्क में आता है तो मेमोरी दोबारा सक्रिय हो जाएगी जिससे वायरस हावी नहीं हो पाएगा। पाकिस्तान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, एक महिला ने जाली मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाकर कंपनी से 1.5 मिलियन डॉलर (लगभग 11 करोड़ रुपये) का लाइफ इंश्योरेंस हासिल कर लिया। ऐसा करने के लिए उसने अधिकारियों को रिश्वत दी। मामला साल 2011 का जब महिला ने पाकिस्तान में डॉक्टर सहित कुछ स्थानीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और उसके नाम पर जारी किया हुआ मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया। दस्तावेजों में इस बात का भी उल्लेख किया गया कि महिला को दफनाया गया है। रहस्यों से सराबोर अंतरिक्ष में खगोलविदों को एक अभूतपूर्व घटना दिखाई दी है। इसमें उन्हें बृहस्पति की परछाई में एक रहस्यमयी बर्फीला गोला धूमकेतु में रूपांतरित होने नजर आया है, जो 43 साल के बाद सूर्य की ओर छलांग लगा देगा। इसे एलडी2 नाम दिया गया है, जिन्हें मूलत सेंटोर के रूप में भी जाना जाता है। ऐसे सेंटोर बृहस्पति और नैप्चून के बीच घूमते रहते हैं। किसान आंदोलन पर कनाडा केे प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान पर भारत की ओर से कड़ी नारजगी जताई गई है। भारत की नाराजगी के बाद भी पीएम ट्रूडो किसान आंदोलन को लेकर दिए गए अपने बयान पर कायम हैं। विदेश मंत्री ने इसे देश का आंतरिक मामला करार कर हस्तक्षेप ना करने की बात कही और कहा कि अगर इस तरह के बयान जारी रहे तो इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर नुकसान होगा। पाकिस्तान के पूर्व न्यायाधीश अरशद मलिक की शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। वह 47 वर्ष के थे। मलिक ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराया था, लेकिन इस फैसले के बाद सामने आए एक वीडियो को लेकर उन्हें पद से हटा दिया गया था। भ्रष्टाचार-रोधी अदालत के पूर्व न्यायाधीश मलिक इस्लामाबाद के शिफा इंटरनेशनल अस्पताल में पिछले दो दिन से वेंटिलेटर पर थे


खबरें और भी हैं