खेल
08-Jan-2020

1 श्रीलंका की टीम को मेजबान भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने मंगलवार (7 जनवरी) को श्रीलंका पर सात विकेट से जीत दर्ज की. 2 साल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ने 2020 में पहला मैच खेलते ही एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 30 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. 3 टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर सबा करीम के बेटे फिदेल को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी कार एक्सीडेंट मामले को लेकर है. 4 टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इसके सात दिन बाद उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम को अपने कोच की सेवाएं नहीं मिलेंगी. 5 ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 279 रन से हराया. इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया से करारी शिकस्त झेलने वाला न्यूजीलैंड भी भारत के खिलाफ पटलवार करने को तैयार है.


खबरें और भी हैं