1 बालाघाट जिला कृषि प्रधान जिला है मध्यप्रदेश में सर्वाधिक धान बालाघाट जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही है। इस वर्ष 2000 करोड रूपये मूल्य की 32 लाख क्विंटल धान खरीदी गई है। इन धान से मार्कफेड द्वारा राईस मिलर्स के माध्यम से कस्टम मिंलिंग के नाम पर मार्कफेड के अधिकारियों द्वारा कमिशनबाजी का खुला खेल चलता हुआ नजर आ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 की अवधि के लिये कस्टम मिंलिग कराये जाने के लिये 122 राईस मिलों से अनुबंध किया गया था । जिसमें सूची के आधार पर अनेक राईस मिले बंद पडी है। 2 एक ओर मध्य प्रदेश सरकार गरीब परिवार को सहायता करने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है तो दूसरी ओर अधिकारी कर्मचारी के साथ जनप्रतिनिधि अपना स्वार्थ सिद्ध करने की मंशा से शासन की योजना को पलीता लगाने का काम कर रहे है। ऐसा ही एक मामला बालाघाट जनपद पंचायत के ग्राम नगरवाड़ा का सामने आया है जहां समन्वयक अधिकारी मिथलेश हरिनखेडे जनपद पंचायत बालाघाट में पदस्थ उदय केलकर पर आवेदक टेकलाल उइके ने संबल योजना मे मिलने वाले ४ लाख की राशि देने के एवज में रूपए की मांग पर गंभीर आरोप लगाया 3 लालबर्रा जनपद पचंायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ददियां में सरपंच,सचिव के द्वारा चौपाल निर्माण के नाम पर ६ बार लाखो रूपए की राशि स्वीकृत होने के बाद भी राशि का आहरण कर लिया गया। जिस पर शिकायतकर्ता राजू पंचेश्वर के द्वारा कलेक्टर कार्यालय में जांंच की मांग के लिए दी गई है। 4 कोरोना वाईरस ने सारे विश्व में कोहराम मचा रहा है । महामारी से निपटने के लिये बड़े-बड़े वैज्ञानिक शोध में लगे हुये है। ऐसे में कोरोना से बचने के लिये आयुर्वेद चिकित्सा से उपचार संभव है। राहत भरी खबर यह है कि बालाघाट के जंगलों में बहुतायत में पाये जाने वाले कालमेघ जिसे बोलचाल की भाषा में चिरायता के पौधे के नाम से जाना जाता है यह कोराना से बचने में वरदान साबित हो रही है। आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान, चरक और सुश्रृत संहिता में इसे कालमेघ के नाम से जाना जाता है। आयुर्वेद जानकारों की मानें तो कालमेघ से बनी दवा शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है। जिससे शरीर खुद ही कोरोना जैसे वायरस और अन्य संक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम है। इसका उपयोग मुख्य रूप से मधुमेह डेंगू और बुखार के इलाज के लिए किया जाता है। 5 गुरुवार की शाम को खैरलांजी मुख्यालय में लगभग आधा घण्टे तक हुई झमाझम बारिश ने जनता को गर्मी से राहत दिलाने का कार्य किया। ज्ञात हो कि गुरुवार को बदली के बीच दिन भर उमस भरी गर्मी से जनता हलाकान नजर आयी। लगभग 6 बजे से प्रारंभ हुई बारिश आधा घंटा बरसने के बाद भी नही रुकी और आसमान से बूंदा बांदी का सिलसिला जारी रहा। 6 कटंगी थाना अंतर्गत सेलवा, बडगांव नाला में अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन कर रहे २ ट्रैक्टरों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने दोनो ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना कटंगी में खड़ा कर दिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सेलवा, बडगांव नाला पर कुछ टे्रक्टर वाले अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर चोरी कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर दो ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। जांच में दोनों टे्रक्टर के चालकों के पास रेत परिवहन के कागजात नहीं पाये गये थे। जिसके बाद टै्रक्टर जप्त कर दोनों चालकों के गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। ' 7 रामपायली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुनि में 27 वर्षीय युवक दीपक तुरकर ने अज्ञात कारणों के चलते बीती देर रात्रि करीब 12 बजे घर के पीछे बबुल के पेड़ से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परीजनों को सौंप दिया है। 8 खैरलांजी मुख्यालय में सालेटेका रोड नाले के पास आज एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में बैठे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तीनों युवक ग्राम यरली तुमसर महाराष्ट्र से सालेटेका खैरलांजी अपने मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। तभी खैरलांजी सालेटेका रोड पर लापरवाही पूर्वक चल रही कार अनियंत्रित होकर नीचे खेत में जा गिरी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैरलांजी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात परिजनों द्वारा बगैर पुलिस को सूचित करें तुमसर लेजा लिया गया। अस्पताल से प्राप्त सूचना के बाद घटना स्थल पर थाना खैरलांजी से एएसआई सुभाष ठाकुर ने पहुंचकर मामले को विवेचना में लेकर जांच शुरू कर दी है। 9 वन परिक्षेत्र अधिकारी किरनापुर के मार्गदर्शन मे वन विभाग के अमले की टीम ने तेंदुपत्ता का अवैध रूप से महाराष्ट्र राज्य की ओर बिक्री करने परिवहन करते हुए ग्राम वारा से बिनोरा मार्ग पर रूपराम पिता झिंगनलाल एंव तेजराम पिता पन्नालाल राहंगडाले को गिरफ्तार किया वही एक आरोपी ने अपनी मोटरसाईकिल को आग के हवाले कर दिया। 10 लामता के वार्ड नम्बर 19 और 3 में तेंदुआ द्वारा प्रतिदिन गांव में घुसकर बकरे बकरियों का शिकार किया जा रहा है 10 जून को रात में लखन यादव के निवास बग़ीचाटोला में तेंदुआ द्वारा गाभिन बकरी को घायल किया गया है बकरी के चिल्लाने से लखन यादव का पूरा परिवार जागने से तेंदुआ बकरी को जख्मी कर भाग गया ।उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता द्वारा स्थल निरीक्षण कर मुवावजा का प्रकरण बनाया गया ।