क्षेत्रीय
14-Sep-2020

1 पत्रकारिता की पाठशाला के दद्दू के नाम से विख्यात जबलपुर एक्सप्रेस के स्थानीय संपादक रामगोपाल अग्रवाल ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने जीवन के 50 साल सिर्फ पत्रकारिता के लिए समर्पित कर देने वाले दद््दू के निधन की खबर से सभी स्तब्ध रह गए। छिंदवाड़ा में आंचलिक पत्रकारिता को नए आयाम देने के लिए दददू को हमेशा ही याद किया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार सोमवार की सुबह किया गया। जबलपुर एक्सप्रेस ग्रुप के सीएमडी सनत जैन ने रामगोपाल अग्रवाल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया उन्होने कहा कि वे उनमें राम जैसे आदर्श और गोपाल जैसे कर्मयोग के गुण थे। उनके निधन पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उईके, सांसद नकुलनाथ ,पूर्व मंत्री चैधरी चंद्रभान सिंह सहित ने शोक व्यक्त करते हुए श्रृद्धांजलि अर्पित की। एक्सप्रेस मीडियाके संचालक अंकित जैन ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दद्दू पत्रकारिता के पुरोधा है उनके बताए मार्ग पर हम हमेशा चलेगें। वहीं जबलपुर एक्सप्रेस के प्रबंध संपादक सोहिल जैन ने दददू को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उंन्होने जो कुछ भी जबलपुर एक्स्प्रेस की दिय्या है वह कभी भुलाया नही जा सकता। उनकी जगह कभी कोई नही ले सकता। 2 जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं हो रही है। सोमवार को 11पाजिटिवों के मिले के बाद जिले में अब कुल संख्या 754 पहुंच चुकी है। और अस्पताल आईसोलेशन में भर्ती संक्रमित मरीजों की संख्या 233 पहुंच गई। सूत्रों की माने तो अब तक 60से अधिक पाजिटिवों की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन में अब तक 15 मौते दर्ज हैं। बताया गया है कि 506 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। जबकि745 सैंपलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। बता दें कि सिर्फ सात दिनों मेंही 200 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 3 जबलपुर से आये जॉइंट डायरेक्टर राजेश तिवारी द्वारा आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली गईं । उंन्होने पूरे संभाग की बैठक ऑनलाइन बेविनार के माध्यम से छिंदवाड़ा से ही ली। इस दौरान विभागीय लेखा जोखा, पेंशन , छात्रवृति आदि की जानकारी ली गई। समीक्षा बैठक के बाद जेडी राजेश तिवारी आगामी 21 सितम्बर से खोले जा रहे स्कुलो की नई गाईडलाईन के सम्बंध में भी चर्चा की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरगड़े, प्राचार्य आई एम भीमनवार, सहित काफी सँख्या में प्राचार्य सोशल डिस्टेंस के साथ मौजुद रहे। 4 आज से भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन सेवा कार्य सप्ताह के रूप में मनाते हुए विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। आज पूर्व निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी के द्वारा वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 13 वार्ड नंबर 28 में स्वच्छता अभियान चलाकर वार्ड में सफाई कर सेवा कार्य किया गया। सफाई के साथ-साथ सभी ने स्वच्छता की शपथ ली। स्वच्छता कार्यक्रम में विकास राय, शैलेंद्र बघेल , राजू साहू मनोज साहू , निलेश ठाकुर ,सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे । 5 जिला अस्पताल की रीढ़ मानी जाने वाली सीनियर नर्स आज अपनी समस्याओं को लेकर कलक्ट्रेट पहुची। जहा उंन्होने फोर्थ क्लास के कर्मचारियों के स्टाफ की आपूर्ति करने की माग की। बता दे यह नर्सेस कोरोना वार्ड से लेकर गंभीर वार्डो में अपने कर्तव्य का नियमित पालन कर रही है पर संसाधनोंके अभाव मे कई बार वे भी मजबूर हो जाती है । 6 जुन्नारदेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस सेवा कार्य कर मनाया जा रहा है, कार्यकर्ताओ ने स्वच्छता अभियान को समर्पित कर स्थानीय राम तिराह व दमुआ रोड के वार्ड क्रमांक 17 व 16 में रोड के डिवाइडर व आसपास के क्षेत्र में सफाई व पौधरोपण किया। इस दौरान नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन , पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु प्रसाद शर्मा , राजेश श्रीवास्तव ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। 7 होमगार्ड कार्यालय में आज प्रथम चरण में होमगार्ड कमांडेड स्नेह लता पांडेय ने सैनिकों के पोशाक किट का निरीक्षण किया गया। उंन्होने बताया कि जो राशि प्रदाय की गई है उन राशियों के द्वारा किस प्रकार सैनिकों की किट खरीदी गई है उसी के लिए आज निरीक्षण किया गया । 8 जुन्नारदेव नगर में गत दिनों कोरोना संक्रमित 7 लोग मिले द्यजिनको होम आइसोलेट किया गया इन सभी संक्रमित लोगों के घर पहुंच कर स्थानीय प्रशासन ने होम आइसोलेट की प्रक्रिया के संबंध में समझाइश दीद्य तथा निर्देशित किया कि कंटेंटमेंट एरिया से कोई भी सदस्य घर के बाहर ना निकले द्य रोजमर्रा की आवश्यक चीजों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन करेगा द्य इस अवसर पर जुन्नारदेव एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे डीएसपी एसके सिंह तहसीलदार कमलेश नीरज, नगर पालिका विभाग का अमला आर के सोनी ,लक्ष्मी सक्सेना ,मुकेश चैरसिया एवं पुलिस के जवान उपस्थित थे 9 14 सितम्बर राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर और आने वाले 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा संकल्प के रूप में संपूर्ण देश में उनका जन्मदिन मनाया जा रहा है उसी श्रंखला में सेवा दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए और अन्य रचनात्मक कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने वार्डों में कर रहे हैं जिसमें आज वार्ड क्रमांक 41 में भी स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए सफाई अभियान में वार्ड में प्रभारी के रूप में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अल्केश लांबा , मनोहर गेडाम , सहित अन्य कार्यकर्तओं ने वार्ड 41 में सफाई अभियान कर कार्यक्रम किया 10 डूब क्षेत्र खैर घाट के परिवार सहित कुछ लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा जिसमें कि इनकी है मांग है कि इन्हें खैर घाट में ना बसा कर आम गांव में बसाया जाए जिससे इनकी और इनके जानवरों को संरक्षित यह रख सके ग्रामीणों को यह कहना था जिसको लेकर ग्रामीण जनों द्वारा जो बाढ़ में नुकसान हुआ है उसकी धीमे-धीमे भरपाई कर सके 11 डूबक्षेत्र खैरघाट के कई परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर मांग की है 3 बार उनका गाव डूब चुका है और अब इन्हें खैरघाट में ना बसा कर आमगांव में बसाया जाए जिससे इनकी और इनके जानवरों की सुरक्षा हो सके। 12 क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, छिन्दवाड़ा द्वारा आज हिन्दी दिवस के अवसर पर “आज के परिवेश में हिन्दी भाषा की उपयोगिता” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार मे शासकीय स्व शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा के हिन्दी विभाग के विभागाध्यसक्ष डॉ. लक्ष्मी चंद बड़गैया जी , सहायक प्राध्यापक डॉ. टीकमणि पटवारी, मुख्य। वक्ता के रूप में शामिल हुये । साथ ही विश्व प्रकृति निधि जिला समन्वयक छिन्दवाड़ा विनोद तिवारी, प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यू रो के कार्यालय प्रमुख अजय उपाध्याय और निर्मला इंग्लिस मीडियम स्कूल छिंदवाड़ा के शिक्षकगण व छात्र छात्राएं सहित अन्य साहित्यकारगन समाजसेवियों सहित अन्य जनों ने बेवीनार के माध्यम से विशेष रूप से शामिल हुये । 13 रविवार को कालीरात धाम लिंगा, में कला एवं संगीत महासंघ की समिति का गठन किया गया । इस अवसर पर जिले की सभी ब्लॉक एवं तहसील के संगीत कलाकार उपस्थित हुए। इस बैठक में संगठन की आगामी कार्य योजना का निर्माण एवं विचार विमर्श किया गया । संगठन के अध्यक्ष कुलदीप सोलंकी , कार्यकारी अध्यक्ष - बबलू बरमैया , उपाध्यक्ष - राजा वाल्मीकि , सचिव - कृष्णा नागवंशी , सहसचिव शालिनी चैहान , कोषाध्यक्ष- मोहित ठाकरे को बनाया गया है साथ ही अन्य पदों पर भी सदस्य मनोनित किए गए है। समस्त कार्यकारिणी ने कलाकारों के हित में कार्य करने का संकल्प एवं शपथ ली । 14 मोहखेड विकासखंड के ग्राम सारंगबिहरी में पदस्थ महिला पटवारी द्वारा अतिवृष्टी फसल छति सर्वे में भेदभावपूर्ण रवैये एंव जनप्रतिनिधियों एंव किसानों के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किए जाने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने पटवारी को हटाने मांग की.इस खबर को समाचार पत्रों मे प्रमुखता से उठाये जाने के बाद सौंसर एसडीएम सत्यम कुमार ने मोहखेड तहसीलदार मीना दशरिया को जांच के आदेश दिए। 15 श्री सुुंदरकांड ग्रुप द्वारा प्रदीप पटेल के निज निवास - त्रिलोकी नगर, पातालेश्वर वार्ड नंबर 19, छिंदवाड़ा में संगीतमय सुंदरकाण्ड का महापाठ किया गया । ग्रुप की नन्ही गायिका गुन्नू उइके और मेघा उइके द्वारा हम कथा सुनाते हैं राम सकल गुणधाम की संगीतमय प्रस्तुती दी गई । ग्रुप के प्रमुख शुुभम कसार ने बताया कि आगामी रविवार को पूर्व में कोरोना के चलते रामनवमीं नहीं मनायी गयी इसलिये इस वर्ष रामनवमीं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा अभी से पूर्व वर्ष के जैसे तैयारीया आरम्भ होने जा रही है । 16 विभिन्न आंचलिक सेंटरो में दददू ने अपनी निर्मल स्वाभाव की छाप छोड़ कर लोगो के दिल मे जगह बना लिए थे। इसी क्रम में रामाकोना के जबलपुर एक्सप्रेष कार्यालय में भी दिवंगत स्थानीय संपादक रामगोपाल अग्रवाल जी को भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। 17 विधानसभा सौसर के विकासखंड मोहखेड़ में अतिवृष्टि से किसानों की फसले मक्का, सोयाबीन, सब्जीया आदि बर्बाद हो गई, खेत मे बने मकान तथा ग्रामीण क्षेत्र में कई गरीब परिवार के मकान अतिवृष्टि से गिर गए। जिसको देखने सौसर क्षेत्र के विधायक विजय चैरे विकास खंड मोहखेड़ के ग्राम सिलेवानी, अंबाझरी, लास, तारा, रंगारी वांडा, जमुनिया माल, कुकड़ी खापा, तंसरा माल, के खेतों में पहुंचकर किसानों की वेदना और उनकी नष्ट हुई फसलों का जायजा लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कांग्रेस अध्यक्ष, और कार्यकर्ता उपस्थित थे


खबरें और भी हैं