बालाघाट जिले में काजू की खेती के लिए अनुकूल माहौल है। इसको देखते हुए गुरवार को काजू की खेती पर ओबीसी आयोग अध्यक्ष के परिसर डीटाईप बंगला में आयोजित कार्यशाला की गई। इस दौरान कार्यशाला में किसानों को काजू उगाने के तरीके और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। यहां बताया कि जिले में काजू की प्रोसेसिंग यूनिट लगाएंगे। कार्यशाला में ओबीसी आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि काजू की खेती आम के आम और गुठलियों के दाम की तरह है हमारा प्रयास है कि बालाघाट में इसकी खेती की जाए। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट अंतर्गत शाखा लांजी साडरा किरनापुर भानेगाव की बैठक लांजी के पालडोगरी समिति के सभागार में कलेक्टर और बैंक प्रशासक डा. गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जेएसके बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा ली गई। समिति स्तर की समीक्षा के दौरान श्री पटले ने जिले की अन्य शाखाओं की तुलना में कम रिकवरी होने के कारण साडरा की समिति कु. खुर्द के समिति प्रबंधक को आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर फील्ड अधिकारी मुख्यालय राजेश नागपुरे उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ लघु वेतन कर्मचारी संघ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ शासकीय वाहन चालक यांत्रिक कर्मचारी संघ और पेंशनर एसोशिएशन के संयुक्त आव्हान पर 20 अप्रैल को 17 सूत्रीय मांगो का मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व पदोन्नति की मांग को लेकर काफी समय से लगातार धरना आंदोलन कर ज्ञापन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं र्हुई तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन व अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जि मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। अमोली और बम्हनी के बीच सड़क किनारे संदिग्ध स्थिति में मिला 36 वर्षीय व्यक्ति का शव जांच में जुटी पुलिस लालबर्रा। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमोली व बम्हनी के बीच सड़क किनारे से पुलिस द्वारा संदेहस्पद स्थिति में अमोली निवासी 36 वर्षीय धनेन्द्र बिसेन का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अमोली निवासी ३६ वर्षीय धनेन्द्र बिसेन की शादी होने के बाद तालाक हो चुका है और वह अकेला ही रहता था। सेन समाज के आराध्य देव संत शिरोमणि नंदा सेन महाराज 723 वीं जयंती को स्थानीय कमला नेहरू सभागार में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन केश शिल्पी सेन नाई समाज के तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर पॉलीटेकनिक कॉलेज चौक स्थित संत सेन महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। तत्पश्चात डीजे की धुनों के साथ भगवा रैली निकाली गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन भाजपा जिलाध्यक्ष सत्य नारायण अग्रवाल नपा अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर समाजसेवी राजेश पाठक मौसम हरिनखेड़े सहित सेन समाज के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।