राष्ट्रीय
11-Jul-2020

1 ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए त्वचा से संबंधित बीमारी के इटोलीजुमैब इंजेक्शन के सशर्त इस्तेमाल को मंजूरी दी है। इसका इस्तेमाल उन पेशेंट्स पर किया जा सकेगा जो संक्रमित होने के बाद मेडिकल टर्म एआरडीएस से पीड़ित हैं। इस स्थिति में सांस संबंधी दिक्कतें भी होती हैं। 2भारत में कोरोना वायरस के मामले बजाए काम होने के तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में आज पहली बार एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 27,761मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 22 हजार से अधिक हो गयी है। 3 महाराष्ट्र में पहली बार 7,862 नए मरीज मिले. यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 23,8461 हो गई जिनमें से 1,32,625 ठीक हो चुके हैं जबकि 9,893 की मौत हो गई है. 4 केंद्र सरकार ने शुक्रवार को एक संसदीय समिति को बताया है कि कोरोना की वैक्सीन वर्ष 2021 से पहले बनना संभव नहीं है.5 राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों की खरीद-फरोख्त की जांच कर रही एसओजी की टीम ने खुलासा किया है कि कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए विधायकों को 25 - 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया था. 6 भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए लद्दाख में दोनों देशों की सेनाएं पूरी तरह हटेंगी. 7 अब देश भर की अदालतें विभिन्न मामलों में पक्षकारों और आरोपियों को एसएमएस, व्हाट्सएप से भी समन - नोटिस भेज सकेंगी. 8 ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन की रिपोर्ट के अनुसार अगर दुनिया की हर बच्ची दसवीं कक्षा तक पढ़ ले तो 2050 में दुनिया की आबादी 150 करोड़ तक कम हो सकती है. 9ग्रीस में सड़कों पर प्रदर्शन गैरकानूनी घोषित करने संबंधी अधिनियम के विरोध में जनता ने संसद के सामने प्रदर्शन करते हुए आगजनी की. 10अमेरिकी अखबार इकोनॉमिस्ट के अनुसार अमेरिका में अश्वेतों की आय गोरों की तुलना में 40ः कम. उनके पास संपत्ति भी केवल 10ः.


खबरें और भी हैं