क्षेत्रीय
इछावर मंगलवार को राजस्व विभाग ने नसरुल्लागंज इछावर हाईवे से अवैध परिवहन करते दो डंपर को जप्त किया था। इसके बाद अब सुबह करीब 10:00 बजे इछावर थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे द्वारा इछावर मंडी के पास नसरुल्लागंज की ओर से आते हुए अवैध रेत के दो डंपर MP04HE3117 एव MP09HH1590 को पकड़ा। उपरोक्त खनिज से संबंधित रॉयल्टी मांगने पर दोनों डंपर के चालक को के पास रॉयल्टी नहीं थी। और ओवर लोड भी पाये गए। दोनों डंपरो को थाने में खड़ा कर लिया गया हैं। और मामला माइनिंग अधिकारी को सौंप दिया गया हैं।