व्यापार
23-Dec-2020

नए साल में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की धूम भी देखने को मिलेगी। इनमें बेंगलुरु की कंपनी अथर के साथ टीवीएस और ओडिसी भी शामिल है। देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि नए साल में इन स्कूटर और बाइक को लोग पसंद करेंगे। टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब में 4.4 सीसी इलेक्ट्रिक मोटर और लिथियम-आयन बैटरी दी है। ये 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 75 किलोमीटर तक है। ये 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 4.2 सेकंड में पकड़ लेता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज 1995 से 2020 तक बिगेस्ट वेल्थ क्रिएटर बनकर उभरी है। यह बात मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कही। सेक्टर के लिहाज से कंज्यूमर या रिटेल सेक्टर इस अवधि में सबसे ज्यादा वेल्थ बढ़ाने वाला सेक्टर रहा। पिछले 5 साल की अवधि में टेस्टी बाइट ईटेबल्स फास्टेस्ट वेल्थ क्रिएटर, और पिडिलाइट मोस्ट कंसिस्टेंट वेल्थ क्रिएटर रही। रिपोर्ट के मुताबिक 1995 में 1,300 लिस्टेड कंपनियों में से सिर्फ 100 कंपनियों ने ही मीनिंगफुल वेल्थ क्रिएट किया। विप्रो ने कहा कि उसका 9,500 करोड़ रुपए तक का शेयर बायबैक ऑफर 29 दिसंबर को खुलेगा और 11 जनवरी 2021 को बंद होगा। पिछले महीने कंपनी को शेयरधारकों से बायबैक योजना की मंजूरी मिली थी। योजना के मुताबिक कंपनी 400 रुपए प्रति शेयर की दर से अधिकतम 23.75 करोड़ शेयर खरीदेगी, जिसपर कंपनी को 9,500 करोड़ रुपए तक खर्च होगा। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि उसकी बायबैक योजना को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से सोमवार 21 दिसंबर को मंजूरी मिली। देश में जल्द ही एक और एयरलाइंस दस्तक देने वाली है। खबर है कि बिग फ्लाई नाम से एक एयरलाइंस शुरू होगी। इसे मंजूरी भी मिल चुकी है। इसे संजय मंडाविया शुरू करेंगे। संजय मंडाविया ने जेट एयरवेज को खरीदने की कोशिश की थी, पर वे सफल नहीं रहे। जानकारी के मुताबिक जय मंडाविया की कंपनी फ्लाईबिग इस महीने के अंत तक यानी 30 दिसंबर से देश में खुद की एयरलाइंस सर्विस शुरू करेगी। । आईसीआईसीआईबैंक का यह नया कदम बहुराष्ट्रीय बिजनेस के लिए सिटी बैंक, एचएसबीसी, बैंक ऑफ अमेरिका, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, डीबीएस और जेपी मॉर्गन को चुनौती देगा। अगस्त में आए आरबीआई के सर्कुलर में कहा गया था कि जिन बैंकों के पास कैश क्रेडिट या ओवरड्राफ्ट (सीसीध्ओडी) सुविधाएं नहीं हैं, वे किसी भी कर्जदार के लिए चालू खाता नहीं खोल सकते अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कैपिटल की संपत्तियों को खरीदने के लिए 60 कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई है। इन सभी ने इसके लिए आवेदन किया है। इसमें प्रमुख रूप से भारतीय स्टेट बैंक की जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ और अपोलो भी शामिल हैं। दरअसल अभी तक 50 कंपनियों ने रिलायंस कैपिटल की संपत्तियों के लिए आवेदन किया था। लेकिन इसमें अब 10 और कंपनियां रेस में आ गई हैं। कैलेंडर ईयर 2020 में गूगलपे और फोन टॉप वॉलेट में शामिल रहे हैं। विजिकी के मुताबिक, बैंकिंग कंपनियों के समान 2020 में इंश्योरेंस कंपनियों की लोकप्रियता में भी काफी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के आफ्टर-इफेक्ट के कारण बीमा कंपनियों की लोकप्रियता बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल कोरोना महामारी के कारण डिजिटल वॉलेट की लोकप्रियता भी काफी बढ़ी है। लॉकडाउन के दौरान गूगलपे नंबर वन मूवर एंड शेकर के तौर पर उभरा है। इसके बाद फोनपे का नंबर आता है।


खबरें और भी हैं