जबलपुर एक्सप्रेस ने अपने 32 वर्ष पूरे कर लिए है। संस्थान ने अपना स्थापना दिवस मंगलवार को जेपी इन में एक गरिमामय आयोजन के साथ मनाया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री इस्पात व ग्रामीण विकास फग्गनसिंह कुलस्ते और जिले के सांसद नकुलनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। नेताद्वय के साथ जिले अन्यप्रतिनिधियों ने भी जबलपुर एक्सप्रेस को जिले के समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में जबलपुर एक्सप्रेस समूह की ओर से समचार पत्र समूह के प्रबंध संपादक सनत जैन कार्यकारी संपादक राजकुमार जैन डायरेक्टर अंकित जैन सोहेल जैन सोमेश जैन के अलावा समाचार पत्र समूह से जुड़े जिले भर के संवाददाता एजेंटों के साथ व्यवसायी समूह के प्रमुख मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 16 प्रतिभाओं को विशेष रूप से मुख्य अतिथियों के हाथों विशेष स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। दो सत्रों में शुरू हुए आयोजन मे शाम सात बजे केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते कार्यक्रम में पहुंचे। उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। 1 घंटे के आयोजन के दौरान उन्होंने स्थापना के 32 साल पूरे होने के मौके पर प्रकाशित विशेषांक का विमोचन किया। फग्गन सिंह कुलस्ते ने जबलपुर एक्सप्रेस के पिछले 30 वर्षों की यात्रा पर बनी विशेष फिल्म भी देखी और सराहना की साथ ही संपादकीय सहभागियों का भी सम्मान किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सांसद नकुलनाथ ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी। यहां उन्होंने समाचार पत्र समूह के सदस्यों से मुलाकात की और सराहना की। कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं के साथ शहर के गणमान्य सहयोगियों बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम में जुन्नारदेव विधायक सुनील उड़के महापौर विक्रम अहाके निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनू मागोभाजपा नेता विजय पांडे विजय झांझरी शेषराव यादव शैलेंद्र रघुवंशी जितेंद्र तिवारी सहित अन्य नेतागणों की मौजूदगी रही।