1 30 दिसंबर को होगी किसानों से बातचीत किसानों और सरकार के बीच कृषि कानून के मसले पर जारी विवाद अब फिर बातचीत की ओर बढ़ रहा है. सरकार ने किसानों को बातचीत के लिए 30 दिसंबर को बुलाया है. इस सबसे इतर किसानों ने अपना आंदोलन तेज करने की बात कही है, जगह-जगह प्रदर्शन और सामानों का बायकॉट जारी रहेगा. 2 मोदी ने दिल्ली में ऑटोमेटेड मेट्रो की शुरुआत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन की शुरुआत दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। जनकपुरी पश्चिम से बॉटनिकल गार्डन तक मेट्रो की 37 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन पर यह सुविधा शुरू की गई है। इससे लोगों को मेट्रो में सफर का नया एक्सपीरियंस मिलेगा, यह सुरक्षित भी होगा। इसका सिस्टम ऐसा है कि दो ट्रेनें अगर एक ट्रैक पर आ जाएंगी, तो अपने आप रुक जाएंगी। 3 100वीं किसान ट्रेन को पीएम मोदी ने किया रवाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार तक चलने वाली 100 वीं ‘किसान रेल’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । . यह ट्रेन गोभी, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, मिर्च और प्याज जैसी सब्जियां तथा अंगूर, संतरा, अनार, केले तथा सीताफल जैसे फल लेकर जाएगी. 4 फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'जेटली जी मुझसे उम्र में बड़े थे, जब मैं संकट में पड़ा तो उन्होंने बड़े भाई की तरह मुझे उबारा। लोग क्या कहेंगे, इस बात को छोड़कर मेरी मदद की।' 5 सौरव गांगुली ने बंगाल के राज्यपाल से मुलाकात की भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार शाम पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। दोनों के बीच एक घंटे मीटिंग चली। इस मुलाकात के बाद गांगुली के भाजपा जॉइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, राजभवन से जुड़े सूत्रों ने इसे शिष्टाचार (कर्टसी) मीटिंग बताया। राज्यपाल ने कहा कि गांगुली से कई मुद्दों पर चर्चा हुई। गांगुली ने ईडन गार्डन्स मैदान देखने का न्योता दिया था, जो मान लिया है। 6 शिवराज सिंह का तंज- नौ दो ग्यारह हो गए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कांग्रेस स्थापना दिवस के ठीक पहले छुट्टी पर जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेता उन पर तंज कस रहे हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सोमवार सुबह एक ट्वीट कर राहुल गांधी पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11’ हो गये!!' 7 पीएमसी बैंक घोटाले में संजय राऊत की पत्नी का नाम ! शिवसेना नेता संजय राऊत सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर बरसे. पीएमसी बैंक घोटाले में अपनी पत्नी वर्षा राऊत को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से नोटिस मिलने के बाद संजय राऊत ने कहा, "घर की महिलाओं को टारगेट करना कायरता है. हम किसी से डरने वाले नहीं है और सटीक जवाब देंगे. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) को कुछ कागज चाहिए थे और हमने समय पर उन्हें उपलब्ध कराया." 8 अन्ना हजारे ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने उनकी किसानों के संबंध में की गई मांगोंके केन्द्र द्वारा जनवरी अंत तक स्वीकार ना किए जाने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रालेगण सिद्धि गांव में अन्ना हजारे ने कहा कि वह किसानों के लिए पिछले तीन साल से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने इन मुद्दों के समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया. 9 मानवतावादी पुरस्कार 2020 से सम्मानित होंगे सोनू सूद बालिवुड एक्टर सोनू सूद को नॉर्वे बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. यहां उन्हें मानवतावादी पुरस्कार 2020 का सम्मान मिलेगा. एक वर्चुअल इवेंट के जरिए उन्हें इस सम्मान से नवाज़ा जाएगा जो 30 दिसंबर को होगा