क्षेत्रीय
13-Oct-2020

1 पोर्टल ओपन है पर सर्वर खराब है, और अभिभावकों को फीस जमा करने में परेशानी हो रही है। केंद्रीय विद्यालय के द्वारा छात्रों की फीस जमा करने के मैसेज जारी किए जा चुके है जिसके चलते अभिभावकों के द्वारा ऑनलाइन फीस जमा की जा रही है लेकिन सर्वर डॉउन होने के कारण फीस जमा नही हो पा रही है जबकि 15 अक्टूबर अंतिम तारीख निर्धारित करने से अभिभावकों में तनाव बढ़ रहा है। 2 जिले के जनपद पंचायत बिछुआ अंतर्गत ग्राम पंचायत बडोसा सचिव मनोज डोगरे द्वारा लापरवाही बरतते हुए ग्रामीणों को कोविड १९ से संबंधित जानकारी नहीं दी जाती है। सचिव द्वारा अधिकतर समय अनुपस्थित रहने की शिकायत भी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश को मिली। जिसके कारण उन्होने मनोज डोगरे को सचिव पद से निलंबित कर दिया और ग्राम पंचायत बडोसा का प्रभार पडोस की ही ग्राम पंचायत खदबेली के सचिव उमेश साहू को सौंप दिया गया। 3 कृषि उपज मंडी कुसमेली में साल भर से टूटे गेट का ध्यान प्रबंधन को नहीं है। गेट की जगह प्रतिबंध लगाने के लिए एक रस्सी बांध कर रखते हैं जबकि गेट बनाने के लिए टेंडर भी हो चुका है और ठेकेदार मंडी कार्यालय की ऊपरी मंजिल भी बना रहा है। मंडी कार्यालय के मुख्य गेट में कोई गेट नहीं होने से मंडी में कई बार चोर भी चोरी करके आराम से निकल गए। प्रभारी मंडी सचिव शिवदयाल अहिरवार ने बताया कि दस दिनों में मंडी कार्यालय की ऊपरी मंजिल की छत की स्लैब पड़ जाएगी इसके बाद गेट का काम शुरू हो जाएगा। 4 निगम क्षेत्र के अंतर्गत शामिल किए गए 24 गांवों की उपेक्षा लगातार की जा रही है।इन क्षेत्रों में बिजली, पानी एवं सडक़ जैसे सुविधाएं खराब हो चुकी हैं। वरिष्ट कांगे्रस नेता अमित सक्सेना के नेतृत्व में निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सभी 24 गांवों में नियमित कचरा उठाने, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुधरवाने, सीवरेज के कारण खराब सडक़ों को दुरूस्त करवाने की मांग की है। उन्होने बताया कि जब उक्त गांव पंचायत अंतर्गत थे तो इनकी समस्याओं का हल हो जाता था। लेकिन अब निगम में शामिल होने का खामियाजा सहना पड़ रहा है। 5 जिले में कोविड कंट्रोल रूम सेंटर बनाए गए हैं जिसके नोडल अधिकारी होम आइसोलेटेड मरीजों से विकासखंड स्तर पर दो बार एवं जिले से सीधे दो बार वीडियो कालिंग के माध्यम से संपर्क करते हैं। कलेक्टर सौरव सुमन के निर्देशन में यह व्यवस्था पूरे प्रदेश में सिर्फ छिंदवाड़ा में ही बनाई गई है। जिसकी सतत निगरानी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र ङ्क्षसह नागेश के द्वारा की जा रही है। डिस्ट्रीक कोविड क मांड एंड कंट्रोल सेंटर के नोडल अधिकारी जीएल साहू ने बताया कि होम आइसोलेटेड मरीजों को हेल्प डेस्क के माध्यम से प्रतिदिन सुबह शाम वीडियो कालिंग के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाती है। अब तक होम आइसोलेटेड 583 मरीजों में से428मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। 6 क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके के द्वारा मंगलवार को तामिया में , पाटन से राजथरी मार्ग का भूमिपूजन किया गया। कांग्रेस शासन काल मे बीते वर्ष स्वीकृत 1 करोड़ 78 लाख की लागत से पाटन रोड से राजथरी मार्ग लंबाई 2.400 किमी मार्ग की निर्माण एजेंसी लोकनिर्माण विभाग छिंदवाड़ा है। भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुनील उइके,पर्यवेक्षक जमील खान ब्लाक अध्यक्ष मनमोहन साहू,जनपद अध्यक्ष उजरसिंह भारती,जनपद सदस्य प्रभा डेहरिया,उपसरपंच बल्लू सोनी, आदि मौजूद रहे। सभी धार्मिक आयोजनों में चल समारोह जुलूस का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। रावण दहन, ईद मिलादुन्नबी के कार्यक्रमों में लगभग 100 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करना प्रत्येक आयोजन समिति की जिम्मेदारी होगी | उपरोक्त निर्देश जुन्नारदेव में एसडीएम मधुमंथरा धुर्वे ने शांन्ति समिति की बैठक में दिए | बैठक में अधिकारियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी । इस दौरान एसडीओ (पुलिस)एस के सिंह, तहसीलदार कमलेश राम निरज, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा रमेश साहू राजेश श्रीवास्तव नवनीत जैन अरुणेश जयसवाल मस्जिद गरीब नवाज के सदर जफ्फु भाई एवं सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे| छिन्दवाड़ा की जनता की सुविधा के लिए खरीदी गई सिटी ट्रांसपोर्ट की बसों को कोरोना संक्रमण के कारण विगत 6 माह से वर्मन के प्लाट में खड़ी है। शाषन द्वारा बसे चलाने के निर्देश व गाईडलाईन जारी हो चुकी है लेकिन बावजूद इसके बसे नही चल पा रही कोरोना संक्रमण काल के कारण भले ही नवरात्र के मौके पर अधिक धूमधाम न रहे, लेकिन कुम्हारी मोहल्ले में नवरात्र के लिए दुर्गा प्रतिमाओं को बनाने का उत्साह मूर्तिकारो से लेकर उनके परिवार के हर एक सदस्य को है । मिट्टी से शुरू करके प्रतिमाओं तक पूर्ण रूप देने में मूर्तिकारों को कम से कम 15 दिन का समय लग जाता है । और इस वर्ष यह भी निश्चित नही की सभी मूर्तिया स्थापित हो। इसके बाद भी मूर्तिकार अपने हुनर से मूर्ति में माता का जीवंत रूप लेकर आने के प्रयास में लगे है। जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत करण पिपरिया के ग्राम मोहरिया से ग्राम पंचायत गुद्दम के ग्राम कोटाखारी के जूनाढाना पहुंच मार्ग का भूमि पूजन विधायक सुनील उईके ने किया। 2 करोड़ 17 लाख की लागत से 3. 400 किलोमीटर लंबाई वाले इस मार्ग के बन जाने से जूनाढाना के निवासियों को नारकीय जीवन जीने से मुक्ति मिल सकेगी। सड़क के भूमि पूजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने कहा की यह सौगात आप लोगों को मध्य प्रदेश की  पूर्व कमलनाथ सरकार बनने एवं  नकुल नाथ  के सांसद बनने के कारण मिल सकी है नवेगांव थाना क्षेत्र चल रहे जुआ सट्टा, और गांव गांव मे बिक्री हो रही शराब के खिलाफ आज गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा शक्ति द्वारा थाना प्रभारी टी.आई. मंगल सिंह धुर्वे को ज्ञापन सौंपा गया । ग्राम छिंदी में तिज त्योहारों को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई ।कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी त्योहार दुर्गा उत्सव , ईद मिलादुन्नबी ,में भीड़ एकत्र ना हो एवं कोविड 19 के नियमो का पालन कर त्योहार मानने की समझाइश दी गई । बैठक में तामिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा, तामिया तहसीलदार मनोज चौरसिया द्वारा दुर्गा समिति के सदस्यो को अनुविभागीय अधिकारी से परमिशन लेकर मूर्ति स्थापना करने की समझाइश दी गई।


खबरें और भी हैं