कांग्रेस में जारी अंतर्कलह अभी खत्म नहीं हुई है। कांग्रेस कार्यसमिति की सोमवार को हुई बैठक में पार्टी के 23 नेताओं द्वारा नेतृत्व में बदलाव की मांग को लेकर लिखा गया पत्र छाया रहा। सोनिया गांधी को फिर से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने के बाद चिट्ठी लिखने वाले नेताओं ने आगे की रणनीति को लेकर बैठक की थी। मंगलवार को सिब्बल ने ऐसा ट्वीट किया है जिससे कि अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। वहीं पार्टी से निलंबित नेता संजय झा ने इसे अंत की शुरुआत बताया है।कपिल सिब्बल ने कहा, ‘यह एक पद के बारे में नहीं है। यह मेरे देश के बारे में हैं जो सबसे ज्यादा मायने रखता है।’ दूसरी तरफ, पार्टी से निलंबित नेता संजय झा ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह तो अंत की शुरुआत है।’ कांग्रेस पार्टी में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग को लेकर 23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखे पत्र की नींव पांच महीने पहले पड़ी। जब कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने डिनर का आयोजन किया था। गांधी को यह पत्र सात अगस्त को भेजा गया था। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिनर में मौजूद कुछ नेताओं ने इसपर हस्ताक्षर नहीं किए थे। पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग वाले पत्र पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम, सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी और मणि शंकर अय्यर ने हस्ताक्षर नहीं किए। सिंघवी ने डिनर में अपनी मौजूदगी को स्वीकार किया। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक दो ट्वीट के लिए सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगने से सोमवार को इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि इनमें उन्होंने अपने उन विचारों को व्यक्त किया है जिन पर वह हमेशा विश्वास करते हैं। आज सुप्रीम कोर्ट उनकी सजा पर फैसला कर सकता है। उन्हें माफी मांगने के लिए 24 अगस्त तक का समय दिया गया था। भारत सितंबर में रूस में आयोजित होने वाले बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास 'काववाज 2020' (काकेशस -2020) में भाग लेने के लिए तीनों सेनाओं की कंटिनजेंट को भेजेगा। इस दल में 200 के करीब सैनिक शामिल होंगे। अगले महीने होने वाले इस अभ्यास में कई अन्य देशों के साथ, चीन और पाकिस्तान की टुकड़ियों के भी भाग लेने की संभावना है। भारतीय सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। भारत से हर बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपने आतंकी मंसूबों से बाज नहीं आ रहा है। कुछ दिनों पहले ही रावलपिंडी में आतंकी संगठनजैश ए मोहम्मद और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बीच एक गोपनीय बैठक हुई है। जिसमें भारत पर आतंकी हमले करने को लेकर प्लानिंग की गई। इस बैठक की जानकारी मिलने के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत के मामले में सीबीआई जांच का आज पांचवा दिन है। इस मामले पर महत्वपूर्ण चर्चा के संबंध में वरिष्ठ सीबीआई अधिकारियों के साथ एसआईटी की बैठक के साथ सुशांत केस की सबसे अहम किरदार रिया चक्रवर्ती को सीबीआई जांच में शामिल होने के लिए आज समन कर सकती है। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार भाजपा 25 अगस्त से चुनाव संपर्क अभियान शुरू कर रही है। अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वाराणसी के व्यापारी नेता राकेश जैन के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो क्लिप में राकेश जैन की ओर से वाराणसी के डीएम की शिकायत की गई. ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद वाराणसी प्रशासन ने राकेश जैन को नोटिस जारी कर दिया है.बताया जा रहा है कि अखिल भारतीय भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की. इस दौरान राकेश जैन ने सीएम योगी से प्राइवेट अस्पतालों की कोरोना इलाज के नाम पर लूट की शिकायत की. साथ ही कहा कि डीएम शिकायत का जवाब भी नहीं देते हैं. पश्चिम बंगाल की सियासत में सियासी जमीन तलाशती रही भारतीय जनता पार्टी के लिए 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले रहे थे. लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी भाजपा अब मिशन 2021 की तैयारी में जुटी है. मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी का चेहरा कौन होगा, इसे लेकर चल रही चर्चा के बीच भाजपा के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने संकेत दिए हैं कि पार्टी सीएम कैंडिडेट घोषित किए बगैर चुनावी रण में उतरेगी. बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के हालिया तुर्की दौरे को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने निशाना साधा है. आरएसएस के मुखपत्र पांचजन्य में आमिर खान को लेकर एक आर्टिकल लिखा है. जिसमें आरएसएस ने कहा है कि आमिर खान ने तुर्की जाकर भारतवासियों की भावनाओं को ठेंगा दिखाया है. आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ‘लालसिंह चड्ढा’ की शूटिंग के लिए तुर्की गए थे. पांचजन्य में आरएसएस ने आगे कहा है, ‘’अगर आमिर खुद को इतना ही सेक्युलर मानते हैं तो उस तुर्की जाकर शूटिंग करने की क्यों सोच रहे हैं, जो जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है.’ शिवसेना के मुखपत्र सामना में कांग्रेस पार्टी के 11 विधायको के अनशन पर बैठने की खबरों पर निशाना साधा है. सामना में लिखा है कि कांग्रेस के 11 विधायकों ने अनशन पर बैठने की ठानी है. उनका कहना है कि विकास निधि का समान वितरण नहीं हुआ और निधि वितरण में पक्षपात किया गया है. उनका ऐसा भी कहना है कि सरकार में कांग्रेस की उपेक्षा हो रही है और कांग्रेस अकेली पड़ गई है. इस संदर्भ में ये 11 लोग दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से शिकायत करने वाले हैं. महाराष्ट्र के विरोधी दल को इन घटनाओं के कारण आनंद की लहर आ रही होगी लेकिन ये उनका भ्रम है. दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाला चार में से एक मरीज भारत से है। पिछले हफ्ते दुनिया में आए नए कोरोना वायरस के कुल मामलों में भारत का 26.2 फीसदी का योगदान है। ऐसा पहली बार है कि भारत की ओर से विश्व के कुल कोरोना मामलों में इतना योगदान रहा हो। सरकार अनलॉक-4 के तहत पहली सितंबर से मेट्रो ट्रेन सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दे सकती है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला राज्य अपने अपने यहां महामारी की स्थिति के हिसाब से लेंगे। इसके अलावा अभी निकट भविष्य में स्कूल-कालेजों के खुलने की कोई संभावना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सिनेमा घरों को भी फिलहाल नहीं खोला जाएगा। सरकार इस हफ्ते के अंत तक अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। अनलॉक-4 में अब तक बंद रखे गए बार को भी खोलने की तैयारी है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और 17 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में अभी भी करीब 18 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी। घटनास्थाल पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा खोज और बचाव अभियान जारी है। पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई), ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित संभावित कोविड-19 टीके का दूसरे चरण का मानव क्लीनिकल परीक्षण मंगलवार को शुरू करेगा। 'कोविशील्डÓ की सुरक्षा और प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए पुणे स्थित भारती विद्यापीठ चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में स्वस्थ वयस्क भारतीयों पर नियंत्रित अध्ययन किया जाएगा। गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा ब्रिटिश-स्वीडिश कंपनी एस्ट्राजेनिका के लिए विकसित संभावित कोविड-19 टीके के उत्पादन में एसआईआई साझेदारी कर रहा है। हाईकोर्ट ने गूगल पे पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली याचिका पर गूगल इंडिया, आरबीआई और केन्द्र सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि गूगल पे प्रयोगकर्ताओं का संवेदशनील डाटा संग्रहित करके नियमों का उल्लंघन कर रहा है। मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति प्रतीक जालान की पीठ ने याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की है। यह याचिका वकील अभिषेक शर्मा की ओर से दायर की गई है। कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की छत गिर गई। जिसमें कई सिपाही मलबे में दब गए। मलबे से सिपाहियों को निकाला गया और आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक सिपाही ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन सिपाहियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर कई अधिकारी और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई है। घायलों को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कई दिनों से बरसात में छत से पानी टपकने की शिकायत को अनदेखा करना भारी पड़ गया। सोमवार रात पुलिस लाइन में सिपाही खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई। सर्जिकल सिरिंज सहित, फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग आदि में प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक उपकरणों के संक्रमित हो जाने की वजह से उन्हें बार-बार की जाने वाली स्टेरलाइजिंग से अब छुटकारा मिल सकेगा। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने 11 वर्षों के अथक प्रयास से एक ऐसा प्लास्टिक बनाने में सफलता हासिल की है, जो कि जीवाणुरोधी होगा। विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग में प्राध्यापक डॉ. एमजीएच जैदी एवं सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की पूर्व प्रमुख डॉ. रीता गोयल ने बताया कि सर्जिकल सिरिंज, उपकरण एवं फूड प्रोसेसिंग में प्रयुक्त होने वाले प्लास्टिक पदार्थों को संक्रमित होने के चलते बार-बार स्टेरलाइज करना पड़ता है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से बीते एक महीने पहले तक दिल्ली टॉप संक्रमित राज्यों में हुआ करती थी, लेकिन अब हालात सुधर गए हैं और राजधानी शीर्ष पांच राज्यों की सूची से बाहर होकर छठे स्थान पर खिसक गई है। यहां अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे कम नए मरीज बढ़े हैं। राजधानी में मार्च के पहले सप्ताह में संक्रमण का पहला मरीज मिला था। 15 अप्रैल तक दिल्ली टॉप तीन संक्रमित राज्यों में शामिल हो गई थी। पिछले महीने तक यही स्थिति रही। अगस्त के पहले सप्ताह से ही इसमें सुधार होने लगा। इसके बाद से ही यहां ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। जितने मरीज संक्रमित मिलते थे, करीब उतने ही ठीक भी हो रहे थे। इससे नए मामलों में कमी आई। इस सप्ताह देश भर में बारिश और बाढ़ की भयावहता देखी गई। मध्य प्रदेश में सीजन की पहली मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया, वहीं उत्तर भारत सहित पूर्वोत्तर के राज्यों में भी खराब मौसम का असर देखने को मिला है। अगले तीन दिन यानी 25 से 27 अगस्त तक कुछ राज्यों में भारी से भी भारी बारिश होने की आशंका है। राजधानी दिल्ली में भी तेज बारिश हो सकती है। स्कायमेट वेदर के मौसम विज्ञानी डॉ. महेश पलावत का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य कुछ प्रदेशों में अगले दो दिन बूंदाबांदी के आसार हैं। 26 अगस्त से तेज बारिश की