पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल ने सोमवार को सीहोर जिले के आष्टा का दौरा किया। वही मंत्री पटेल ने 10 दिव्यांगों को ट्रायसिकल का वितरण किया। आष्टा जनपद पंचायत परिसर में मंत्री ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गांधीजी की विचारधारा देश को जोड़कर रखने की विचारधारा है। देश के सभी समुदायों के लोगों को एक साथ मिलकर विकास की ओर कदम बढ़ाना चाहिए। वर्तमान समय में हम सब गरीबों का पालन करके गांधीजी की विचारधारा को पुनः स्थापित कर सकते हैं। वही मंत्री पटेल ने जनपद पंचायत प्रांगण में सामुदायिक भवन बनाने के लिए चालीस लाख रु देने की घोषणा की है। वही अफसरों को आदेश दिए कि जल्द ही सामुदायिक भवन बनाया जाए।