नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का धरना जारी है. किसानों ने आज रात सिंधु बॉर्डर पर गुजारी है. आज किसानों की मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में तय किया जाएगा कि किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे या वहीं पर प्रदर्शन जारी रखेंगे. बता दें कि किसानों को दिल्ली के बुराड़ी मैदान में प्रदर्शन की इजाजत मिल गई है, लेकिन किसान अभी भी सिंधू बॉर्डर पर ही डटे हैं. किसान डटे हुए हैं. किसानो का कहना है कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हम छह महीने का राशल लेकर आए हैं. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. कोरोना के खिलाफ भारत में बन रही वैक्सीन कहां तक पहुंची इसका जायजा लेने के लिए पीएम मोदी देश के तीन चोटी के प्रयोगशालाओं का दौरा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आज अहमदबाद के जायडस बॉयोटेक पार्क, हैदराबाद के भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात करेंगे और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का खुद जायजा ले रहे है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव एनआर संतोष ने नींद की गोली खाकर जान देने की कोशिश की है। उन्हें रमैया मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा मैं उनके परिवार के सदस्यों से बात करूंगा। मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या कारण है। वह अब स्थिर हैं। चिंता की कोई बात नहीं है। सचिव संतोष सीएम येदियुरप्पा के करीबी समझे जाते हैं। बताया जाता है कि उन्होंने राज्य में ऑपरेशन कमल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। संतोष को इस साल मई में येदियुरप्पा के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में पहली बार होने जा रहे जिला विकास परिषद चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। प्रशासनिक स्तर पर मतदान सफल बनाने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, आम्र्ड पुलिस, सीआरपीएफ के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से पुलिस बल की 165 अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती मतदान केंद्रों व इसके आसपास के अलावा उम्मीदवारों को सुरक्षा मुहैया करवाने में कर दी गई है। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें हैलट अस्पताल के कोविड होल्डिंग एरिया के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय मंत्री को 22 नवंबर से बुखार है। शुक्रवार को सीने में तेज दर्द उठने पर एलपीएस कार्डियोलॉजी इंस्टीट्यूट में उनकी जांच की गई। यहां उनकी रिपोर्ट सामान्य आई। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि उनकी कोरोना एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसीआर के लिए सैंपल भेजा गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरबी कमल ने बताया कि कोरोना जांच के लिए केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का सैंपल पुखरायां से आया था। सैंपल को पूल के साथ लगा दिया गया। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह, सामाजिक समरसता समेत तमाम मुद्दों पर मंथन के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) एवं उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा अब समान नागरिक संहिता पर देश भर में अभियान चलाने की तैयारी है। संघ यह मानकर चल रहा है कि यह अभियान लंबा चल सकता है इसलिए इसके लिए अनुषांगिक संगठनों की ओर से तमाम आयोजन कर देश भर में माहौल बनाया जाएगा। दरअसल प्रयागराज में 22 एवं 23 नवंबर को संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र की बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। ओडिशा में भ्रष्टाचार निरोधक दल के अधिकारियों ने आईएफएस अधिकारी अभयकांत पाठक से 60 लाख रुपये नकद, 800 ग्राम सोने के आभूषण, महंगी गाडिय़ां और बड़ी मात्रा में जमा पूंजी बरामद की है। पाठक ओडिशा कैडर के भारतीय वन सेवा के अफसर हैं। प्रदेश पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, योजना, कार्यक्रम और वनीकरण के रूप में तैनात पाठक पर आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच को लेकर में विभिन्न स्थानों पर तलाशी की। कश्मीर से पश्चिमी विक्षोभ गुजर चुका है। अब अफगानिस्तान की ओर से अगला पश्चिमी विक्षोभ दिसंबर के पहले हफ्ते में आ सकता है। इससे कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में अगली बर्फबारी हो सकती है। फिलहाल, पहाड़ों से आने वाली हवाओं के कारण अगले दो दिन तक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में तापमान में सामान्य से 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आएगी। श्रीनगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री रहा। कश्मीर में पिछले एक महीने में तीन बार बर्फबारी हुई।