चुनावी रैलियों में मास्क की अनदेखी पर सरकार सख्त असम समेत पांच राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान बिना मास्क के दिखे लोगों को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। उच्च अदालत ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस भेजा है।कोर्ट ने चुनाव प्रचार के दौरान भी मास्ककी अनिवार्यता को लेकर जवाब मांगा है। SC में 100 करोड़ की वसूली का मामला सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार और पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई जारी है। दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें CBI जांच का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने आदेश पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से लगाए गए भ्रष्टाचार और 100 करोड़ की वसूली के आरोपों पर दिया था। 11 से 28 अप्रैल तक न्यूजीलैंड में नहीं जा सकते भारतीय नागरिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए न्यूजीलैंड ने भारतीयों के आने पर रोक लगा दी है। भारतीयों की न्यूजीलैंड में एंट्र पर बैन 11 अप्रैल से 28 अप्रैल तक लागू रहेगा। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उनके देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण केॊ 23 मामलों में से 17 भारतीय हैं। ये सभी भारत से लौटे थे। इसलिए यह फैसला लिया गया है। जेपी नड्डा ने अलीपुरद्वार में रोड शो किया पश्चिम बंगाल में 10 अप्रैल को चौथे फेज के लिए मतदान होना है। इससे पहले BJP अध्यक्ष जगत प्रकाश (जेपी) नड्डा ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में रोड शो किया। उनके रोड शो में बड़ी तादाद में BJP कार्यकर्ता नजर आए। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बंगाल के हुगली में रैली की। एंटीजन, आरटी-पीसीआर जांच में निगेटिव होने के बाद भी हो सकते हैं कोरोना से प्रभावित देश भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना को लेकर एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. ताजा खुलासा इस बात को लेकर हुआ है कि अगर आप एंटीजन और आरटी-पीसीआर कोरोना टेस्ट में निगेटिव हैं तो भी आप कोरोना से प्रभावित हो सकते हैं. डॉक्टरों को तब इस संबंध में तब पता चला जब मरीजों के फेफड़े सिटी स्कैन में प्रभावित दिखे. देश में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 1.26 लाख से ज्यादा नए मामले भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1.26 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ये देश में कोरोना महामारी फैलने की शुरुआत होने के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा एक दिन में आने वाले मामले हैं। ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण कराए जाने की अदालत से मिली मंजूरी वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्ष में फैसला देते हुए कोर्ट ने ज्ञानवापी परिसर का रडार तकनीक से पुरातात्विक सर्वेक्षण कराने की दे दी है। सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट आशुतोष तिवारी की अदालत ने गुरुवार को लॉर्ड विश्वेश्वरनाथ के वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी के आवेदन को स्वीकार कर लिया। बिजनौर: आतिशबाजी बनाने वाले मकान में लगी आग आतिशबाजी बनाते समय अचानक उठी एक चिंगारी के बाद मकान में भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि वहां पर रखा बारूद और केमिकल धू-धू कर जलने लगा. हालात ऐसे थे कि वहां काम कर रहे लोग भी भयंकर आग के चलते बाहर नहीं निकल पाए और अंदर ही झुलस गए. सेंसेक्स 84 अंकों की बढ़त के साथ 49,750 के स्तर पर बंद शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स 84 पॉइंट चढ़कर 49,746 बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में तेजी के चलते इंडेक्स 50,118 तक भी पहुंचा। लेकिन अंत में बैंकिंग शेयरों में दबाव के चलते बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया।