#hindinews #mpnews #karmcharisamachar मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा सरकार की वादा खिलाफी से नाराज है मोर्चा द्वारा पिछले लंबे समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है बावजूद इसके अभी तक उनकी लंबित मांगों पर सरकार में कोई निर्णय नहीं लिया है जिसके बाद संयुक्त मोर्चा द्वारा लगातार चरणबद्ध आंदोलन किये जा रहे हैं । मोर्चा का अगला आंदोलन 25 अगस्त को होने वाला है इस दिन समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर सरकार की ओर अपना ध्यान आकर्षित कर आएंगे 25 अगस्त को होने वाले सामूहिक अवकाश के पहले मोर्चा द्वारा तमाम विभागों में जाकर समर्थन जुटाया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को मोर्चा के तमाम पदाधिकारी लोक शिक्षण संचनालय पहुंचे । जहां उन्होंने गेट मीटिंग कर अपनी रणनीति से कर्मचारियों को अवगत कराया । इस दौरान कर्मचारियों ने संयुक्त मोर्चा को अपने समर्थन देते हुए 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया है ।