क्षेत्रीय
12-Sep-2019

1 जबलपुर में आज सुबह से ही ग्वारीघाट में गणेश विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही । जहां नगर निगम में आया गणेश प्रतिमा विसर्जन की पर्याप्त व्यवस्था कर रही है तो वहीं पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रहा। इस दौरान गणेश भक्तों के अगले बरस तू जल्दी के नारों के साथ गणपति को विदा किया । 2 एक ओर जहां पश्चिम मध्य रेल एम्पलाईस यूनियन ने डीआरएम और आला अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज होकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है, तो वहीं, दूसरी ओर रेल मजदूर संघ ने पश्चिम मध्य रेलवे प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे प्रबंधक को सद्बबुद्धि देने के लिए यज्ञ किया । 3 जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस केंद्रीय जेल में बंदी सुधार और पुर्नवास योजना के तहत आज 480 डीसी बंधुओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस दौरान कैदियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार एनएसडीसी के तहत करवाया जा रहा है।


खबरें और भी हैं