मकान तोड़े जाने की धमकी देकर परेशान करने पर पीडि़तों ने की एसपी से शिकायत सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे एकोड़ी के ग्रामीण आयुष मंत्री कावरे के अथक प्रयास से हट्टा में खुलेगा कॉलेज खैरलांजी क्षेत्र के ग्राम डोंगरिया के तीन पीडि़त परिवारों ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंच एक दबंग व्यक्ति द्वारा उनके शौचालय को तोड़कर क्षति पहुंचाने व पीएम आवास योजना से निर्मित मकान व शौचालय तुड़वाने की धमकी देने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी है। शिकायत में महेश भलावी धनलाल भलावी हगरू गायधने ने बताया कि डोंगरिया हाल मुकाम वारासिवनी निवासी मनीष मिश्रा अपने साथ चार लड़के व जेसीबी मशीन लेकर मकान व शौचालय तोडऩे आया। तब हम लोग व गांव के सभी लोग मिलकर जेसीबी मशीन के सामने करीब दो घंटे खड़े रहकर विरोध किया। जिससे मकान व शौचालय नहीं तोड़ पाये लेकिन मनीष मिश्रा ने मकान व शौचालय तोडऩे की धमकी दी। वारासिवनी क्षेत्र के ग्राम एकोड़ी दन्दूटोला के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौंप उमरटोला से आलेझरी तक डामरीकरण सड़क निर्माण किये जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि काफी वर्षो से उमरटोला से आलेझरी तक करीब ४ किलोमीटर कच्ची सड़क है। सड़क जर्जर होने से बारिश के दिनों में आवागमन में दिक्कत होती है। इस मार्ग से करीब 25 से 30 गांव के लोग आवा-जाही करते है। हम सड़क निर्माण कराने काफी समय से मांग कर रहे है लेकिन हर वर्ष क्षेत्रीय विधायक व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण करने का आश्वासन दिया जाता हैउन्होंने चेतावनी दी है कि १५ दिन में हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो समस्त ग्राम के ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। बालाघाट एमआईएम पार्टी में नई जान फूंकने और पार्टी पदाधिकारियों व अन्य कार्यकर्ताओं के बीच आपसी समन्वय बनाने को लेकर संभागीय प्रभारी सरफराज खान और जबलपुर अध्यक्ष शादाब खान ने बालाघाट पहुंचकर एमआईएम पदाधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों व जिले की पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक लेकर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। जिन्होंने सभी पदाधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर आगामी 5 दिनों के भीतर जिले की नई कार्यकारिणी का पुनर्गठन करने और जल्द ही नई कार्यकारिणी की घोषणा किए जाने की बात कही। मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री श्री रामकिशोर ‘नानो’ कावरे के विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के ग्राम हट्टा में नवीन कॉलेज प्रारंभ किए जाने पर आज 12 जुलाई 2023 को हुई मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक में मुहर लग गई है। कैबिनेट द्वारा हट्टा में कॉलेज खोले जाने की स्वीकृति पर जनता एवं कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर व्याप्त है। उन्होंने आयुष मंत्री श्री कावरे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री कावरे जो घोषणा करते हैं उसे पूरा करके ही रहते हैं। उन्होंने 3 वर्ष के मंत्री पद के कार्यकाल में परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र को अनेक सौगात दी है आयुष मंत्री श्री कावरे के नेतृत्व का ही परिणाम है कि उनके अथक प्रयासों से हट्टा जैसे छोटे से कस्बे में महाविद्यालय खोलने की अनुमति प्राप्त हुई है। जिले में मदिरा का अवैध रुप से निर्माण संग्रहण परिवहन एवं विक्रय कर रहे लोगों के विरुद्ध आबकारी विभाग की टीम द्वारा सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 12 जुलाई को मुखबीर की सूचना पर आबकारी वृत वारासिवनी और वृत बालाघाट की टीम द्वारा छापामार कार्यवाही में वारासिवनी के बैगा मोहल्ला एवं बीड़ी मोहल्ला से प्लास्टिक की बोरियो में भरा हुआ लगभग 4600 किलोग्राम महुआ लाहन एवम 30 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची मदिरा जब्त कर 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये हैं ।