राष्ट्रीय
12-Apr-2022

ट्रेन को देख घबराकर ट्रैक पर लेट गया साधु महाराष्ट के मनमाड रेलवे स्टेशन से सांसों को रोक देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक साधु रेलवे ट्रैक क्रॉस कर प्लेटफार्म नंबर 3 से 4 की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से एक ट्रेन आ गई। ऐसे में जान बचाने के लिए वह पटरियों पर लेट गया। साधु के ऊपर से ऊपर से तकरीबन डेढ़ मिनट में 10 डिब्बे गुजर गए लेकिन उन्हें खरोंच तक नहीं आई। साधु को पटरियों पर लेटा देख लोगों की चीख निकल गई। वायुसेना के चिनूक ने छू लिया आसमान भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर CH-47F (I) चिनूक ने सोमवार को भारत में सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड बनाया। चिनूक हेलिकॉप्टर ने चंडीगढ़ से असम के जोरहट के लिए नॉन स्टाप उड़ान भरी। 1,910 KM की दूरी को साढ़े सात घंटे में बिना रुके पूरी कर चिनूक ने नॉन स्टाप सबसे अधिक दूरी की उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाया। झारखंड रोप-वे रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा झारखंड के देवघर में त्रिकुट पर्वत पर रोप-वे हादसे के 45 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया। रोप-वे की ट्रॉलियों में फंसे 48 लोगों में से 46 को बचा लिया गया है। हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हुई है और 12 से ज्यादा घायल हैं। रेस्क्यू के दौरान दूसरे दिन भी एक महिला ट्रॉली से गिर गई। उसकी मौत हो गई। सोमवार को भी एक युवक की हेलिकॉप्टर में चढ़ाने के दौरान गिरने से जान चली गई थी। श्रीलंका में आर्थिक संकट आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने मंगलवार को घोषणा की है कि वह 51 अरब डॉलर (करीब 3.88 लाख करोड़ रुपए) विदेशी कर्ज नहीं चुकाएगा। इसे चुकाने के लिए वह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की ओर से एक राहत पैकेज का इंतजार कर रहा है। कांग्रेस नेता ने ड्राइवर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा सत्ता के नशे में नेताजी ने एक कार ड्राइवर को डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मामूली बात से गुस्साए कांग्रेस के एक छुटभैया नेता का रौब इतना था कि पीड़ित को बचाने कोई आगे नहीं आया। नेताजी की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद बाद अब पुलिस उन पर कार्रवाई की बात कह रही है। सेंसेक्स 388 पॉइंट की गिरावट के साथ 58576 पर बंद सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को गिरावट रही। सेंसेक्स 388.20 (0.66%) की गिरावट के साथ 58,576.37 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 144.65 (0.82%) अंक फिसलकर 17,530.30 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं