क्षेत्रीय
नसरुल्लागंज के कई गांवों में बाढ़ पीड़ितों को भेदभाव पूर्ण मुआवजा राशि वितरित की गई है । इसे लेकर स्थानीय रहवासी बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । जहां बाढ़ पीड़ितों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच कराने की मांग की । और बाढ़ पीड़ितों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने को लेकर ज्ञापन सौंपा । इतना ही नहीं स्थानीय रहवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कई ऐसे लोगों को भी मुआवजा दे दिया गया है जो बाढ़ पीड़ित है ही नहीं । जबकि कई ऐसे लोग हैं जिनके घर बाढ़ में पूरी तरह तबाह हो गए लेकिन उन्हें अभी तक कोई मुआवजा राशि नहीं मिली है ।