राष्ट्रीय
06-Jul-2021

अब सुबह 3 बजे तक खुलेंगे बार ! अब दिल्ली में सुबह 3 बजे तक खुलेंगे बार शराब माफिया पर रोक लगाने और रेवेन्यू में बढ़ोतरी के लिए दिल्ली सरकार ने नई एक्साइज नीति पेश की है। इसके तहत अब शराब की दुकानों पर कस्टमर्स को वॉक-इन एक्सपीरियंस मिलेगा। होटल, क्लब्स और रेस्टोरेंट में बार अब सुबह 3 बजे तक खुले रहेंगे। पहली बार एक साथ 8 राज्यों के राज्यपाल बदले केंद्र सरकार में अगले एक-दो दिन में होने वाले कैबिनेट विस्तार से ठीक पहले मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक साथ 8 राज्यपालों की नियुक्ति की। मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश , थावर चंद गहलोत को कर्नाटक , रमेश बैस को झारखंड , बंडारू दत्तात्रेय को हरियाणा , सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा , राजेंद्र विश्वनाथ आरलेकर को हिमाचल प्रदेश , पीएएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा , हरिबाबू कम्भमपति को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है। सीमित दायरे में पुरी जगन्नाथ मंदिर से निकले रथ यात्रा ओडिशा स्थित जगन्नाथ पुरी मंदिर से रथ यात्रा निकाले जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ै फैसला सामने आया है। कोरोना संकट के बीच जगन्नाथ पुरी मंदिर को छोड़कर किसी भी मंदिर में रथ यात्रा पर रोक लगाने के ओडिशा सरकारके आदेश में हस्तक्षेप करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। नेपाल में मध्यावधि चुनाव का शेड्यूल जारी नेपाल में नवंबर में मध्यावधि चुनाव होने हैं। इससे पहले होने वाली पूरी प्रोसेस का शेड्यूल सोमवार को जारी कर दिया गया। राजनीतिक दलों को 15 से 30 जुलाई के बीच चुनाव आयोग में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसकी सूचना 7 अगस्त को गजट में प्रकाशित होगी। यहां 12 नवंबर को पहले चरण के लिए और 17 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट की नई टीम उतरेगी मैदान में इंग्लैंड क्रिकेट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। टीम के 3 खिलाड़ी समेत 7 स्टाफ मेंबर पॉजिटिव पाए गए हैं। इंग्लैंड को अपने घर में पाकिस्तान के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड अपनी पूरी नई टीम उतारेगी।


खबरें और भी हैं