क्षेत्रीय
12-Mar-2020

भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल पहुंचे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया है. सिंधिया एयरपोर्ट से निकलकर रोड शो करने लगे. इस दौरान हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक वहां जमा हुए. शाम 5 बजे एयरपोर्ट से शुरू हुआ 20 किलोमीटर लंबा रोड शो 6.30 बजे भाजपा कार्यालय पहुंचा। जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया का स्वागत किया।यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय, कुशाभाऊ ठाकरे, राजमाता सिंधिया और माधवराव सिंधिया की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सिंधिया ने कहा- आज मेरे लिए बहुत भावुक पल है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि नड्डा साहब, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, गृहमंत्री अमित शाह के आशीर्वाद से इस परिवार के द्वार मेरे लिए खोले गए। जिस संगठन में, जिस परिवार में मैंने 20 साल बिताए, मेहनत-लगन-संकल्प और खून-पसीने की बूंद बहाई, उसे छोड़कर मैं खुद को आपको समर्पित कर रहा हूं।


खबरें और भी हैं