क्षेत्रीय
कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए देशभर में लॉकआउट लागू कर दिए गए हैं. भोपाल में भी कर्फ्यू लगा है. ऐसे में कई इलाकों में रहने वाले गरीबों के सामने रोजी रोटी की समस्या आन खड़ी हुई है. तमाम संगठन गरीबों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है. और वह कोरोना वायरस से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए भूखों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए पुराने भोपाल में खाद्य सामग्री बांट रहे है।