दिल्ली में श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड सामने आया है. पुलिस को एक ढाबे के फ्रिज में लड़की का शव मिला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है. मामला दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने का बताया जा रहा है पुलिस ने बताया आरोपी की पहचान साहिल गहलोत के तौर पर हुई है. आरोपी लड़के से पूछताछ जारी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की की हत्या के बाद लाश को ढाबे के फ्रिज में छिपाया था. पुलिस ने लड़की की लाश को फ्रिज से बरामद कर लिया है. गुरमीत राम रहीम को कोई बागपत के आश्रम में जाकर देख ले तो वहां उसके ठाट-बाट और पुराना अंदाज देखकर कौन कहेगा कि ये कत्ल और रेप जैसे संगीन का सज़ायाफ्ता मुजरिम है? वो जेल से निकलते ही फुल चार्ज दिखाई दे रहा है. पेरोल पर जेल से बाहर निकले राम रहीम या यूं कहें कि लव चार्जर ने आश्रम से ही नया म्यूज़िक वीडियो भी लॉन्च किया है. वीडियो में वो खुली जीप में एंट्री करता नज़र आ रहा है. उसके वीडियो एलबम में पूर्व राष्ट्रपति और कई खिलाड़ियों के क्लिप्स भी लगाए गए हैं. भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बड़ा खुलासा किया. उन्होंने अपने इस्टाग्राम से एक स्टोरी शेयर करते हुए अभिनेत्री और मॉडल निधि तापड़िया (Nidhhi Tapadia) को अपनी वाइफ बता दिया. शॉ की इस स्टोरी ने सभी को हैरान कर दिया. शॉ ने कुछ देर बाद ही अपनी स्टोर को डिलीट कर दिया. इसके बाद भी उनकी और निधि तापड़िया की तस्वीर सोशल मीडिय पर वायरल हो गई. जर्मनी के विदेश और सुरक्षा सलाहकार जेन्स प्लॉटनर का कहना है कि भारत को रूसी तेल पर लगाए गए प्राइस कैप से लाभ हो रहा है. भारत ने हालांकि रूस के खिलाफ पश्चिमी देशों और अमेरिका की इस पहल का समर्थन नहीं किया था. प्लॉटनर ने रूस-यूक्रेन युद्ध का हल निकालने में भारत की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्लॉटनर ने यह भी कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध का हल निकालने में भारत एक बड़ी भूमिका निभा सकता है क्योंकि उसकी आवाज को दुनियाभर में ध्यान से सुना जाता है. ग्लोबल मार्केट में तेजी (Global Market Rise) के बीच घरेलू शेयर बाजार भी मजबूती के साथ ओपन हुए थे. सेंसेक्स ने करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ 60600 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था तो वहीं निफ्टी भी मामूली 4 अंकों की बढ़त लेते हुए 17800 के लेवल पर खुला था.कारोबार खत्म होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) ने 600 अंकों की छलांग लगाई और 61032.26 के लेवल पर बंद हुआ.