नवनिर्वाचित सरपंच और पंचो का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न पीओएस मशीन से कटने लगे ई-चालान वार्ड में महीनों से बंद पड़ा हैंडपंप सालो से वॉर्ड में हैंडपंप ना होने से, दर दर भटक रहे रहवासी! त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित सरपंच उपसरपंच और पंचों का शपथ ग्रहण समारोह शहर में किया गया। इस दौरान बालाघाट जनपद के भमोड़ी में जिला पंचायत सदस्य रूकमणी माहुले जनपद सदस्य महेश शरणागत की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सरपंच रूपेश्वरी पटले सहित पंचों को शपथ दिलाई। इसी तरह गर्रा पंचायत में हमाल मजदूर यूनियन अध्यक्ष विशाल बिसेन के उपस्थिति में नवनिर्वाचित सरपंच वैभव बिसेन सहित पंचो को शपथ दिलाई । इस दौरान शपथ समारोह में पंचायत सचिव के साथ साथ ग्रामीणजन मौजूद थे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित सरपंच वैभव बिसेन ने कहा कि सभी को एक साथ रखकर और उनके साथ काम करके पंचायत चलायेंगे और ग्राम का विकास भी करेंगे। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर पुलिस विभाग द्वारा अब वाहन चालकों का ई चालान काटना प्रारंभ कर दिया गया है। यातायात पुलिस के द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों में चेकिंग अभियान प्रारंभ कर यातायात का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए यह सभी चालान गुरूवार को पीओएस मशीन के माध्यम से नवेगांव थाना के आगे गोंदिया मार्ग पर यातायात पुलिस के द्वारा चालान काटे गए। सभी थानों में ई डिवाइस चालान मशीन उपलब्ध करवाई गई है बता दे की की पुलिस विभाग द्वारा अब तक रसीद के माध्यम से वाहन चालको के चालान काटे जाते थे लेकिन अब पुलिस विभाग को ई डिवाइस चालान मशीन उपलब्ध करवाई गई है। विकासखण्ड किरनापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत टोला के वार्ड क्रमांक २ में सार्वजनिक हैंडपंप कई महीनों से बंद पड़ा है। जिससे पानी के लिए नागरिको को भटकना पड़ता है। जब स्कूल परिसर का हैंड पंप ख़राब हो जाता हैं तो वार्ड के ग्रामवासी द्वारा पीने का पानी इसी हैंड पंप से पानी उपयोग में लाया जाता था वहीं ग्रामीण द्वारा बताया गया की ऐसे कई वार्ड है जहा सालो से हैंडपंप नहीं है और कुछ वॉर्ड मे तो महीनों से गन्दा पानी बह रहा है, वहा बार्डवासी बारिश के मौसम में में भी पानी की एक-एक बूंद के लिए परेशान हो रहे है। यहाँ वॉर्ड नंबर 1 के 25 से 30 रहवासी हैंडपंप नहीं होने की वजह से 100 मीटर दूर स्कूल परिसर के एक हैंडपंप से भीड़ में क्रम अनुसार लगकर पीने का पानी लाते है जिसकी ग्राम पंचायत सरपंच और पीएचई विभाग के उच्चअधिकरी सुध नहीं ले रहे हैं। रामपायली नगर के हाई स्कूल चौक में ५० वर्षीय युवक की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई गई। जानकारी अनुसार टुंडीलाल चौहान पिकअप क्रमांक ड़ी ४० सीडी ९१०३ से प्रतिदिन नागपुर मंडी सब्जी लेने के लिए जाता था वह पिकअप खड़ी करके पिकअप के आसपास त्रिपाल पर रस्सी से बांध रहा था तभी वारासिवनी से तुमसर की ओर मैग्नीज भरकर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमजी 1729 का चालक ने तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे साइड में खड़े पिकअप वाहन को टक्कर मार दी जिससे पिकअप वाहन की त्रिपाल में रस्सी बांध रहे ड्राइवर को मौके पर ही मौत हो गई और उसके दो अन्य साथी भागने में सफल हुए लेकिन उन्हें भी हल्की चोटें आई जिन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय भेजा गया ग्राम पंचायत चांगोटोला में नये पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच और पंच का शपथ ग्रहण समारोह पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष हीना कावरे पूर्व विधायक परसवाड़ा मधु भगत जनपद अध्यक्ष फुलचंद सहारे उपाध्यक्ष शंकर बिसेन जिला पंचायत अध्यक्ष बालाघाट सम्राट सरस्वार उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे जिला पंचायत सदस्य स्मीता कंचन टेकाम जनपद सदस्य भुरू पटेल वरिष्ठ समाजसेवी अभय मोदी की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। माननीय विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट मनोज कुमार तिवारी जिला बालाघाट ने आरोपी कन्नू उर्फ सद्दूलाल बाहे पिता पेंडारी निवासी ग्राम नंबरटोला चौंकी किन्ही थाना किरनापुर को पॉक्सो अधिनियम में आजीवन कारावास एवं ५ हजार रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। जिला लोक अभियोजन अधिकारी कपिल कुमार डहेरिया के मार्गदर्शन में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक बालाघाट आरती कपले द्वारा की गई। इस संबध मे सहाजिला लोक अभियोजन अधिकारी विमल कुमार सिंह ने बताया कि अभियोक्त्री की मां ने बताया है कि उसकी बेटी अभियोक्त्री मानसिक रूप से कमजोर है। 15 दिसंबर 2020 को अभियोक्त्री की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी डॉक्टीर से जांच करायी गयी तो पता चला कि अभियोक्त्री गर्भवती है। अभियोक्त्री ने अपनी मां को बताया कि एक दिन वह घर के आंगन में झाड़ू लगा रही थी तभी कन्नू् उसे हाथ पकड़कर अपने घर ले गया और बलात्कार किया। जिसकी शिकायत अभियोक्त्रि की माँ के द्वारा पुलिस को की गई थी