1. सांसद पूनम महाजन का हुआ छिंदवाड़ा आगमन भाजपा की केंद्रीय नेत्री सांसद पूनम महाजन का आज जनआशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित होने के लिए हवाई पट्टी पर आगमन हुआ। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ हवाई पट्टी पहुंचे और स्वागत किया। 2. राजा की जान तोते में है - पूनम महाजन भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में चौरई पहुंची सांसद पूनम महाजन ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशान साधा और कमलनाथ की तुलना राजा से करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में एक राजा अपने बेटे के लिए अपनी राजनीति चला रहे हैं। पूनम महाजन ने कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ की तुलना राजा और तोते से करते हुए कहा कि सबको मालूम है कि राजा की जान उसके तोते में है। 3. कल आएंगे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे जो की परासिया में होना है इसके अलावा वे जुन्नारदेव में आमसभा करेंगे वहीं तामियाछिंदी सोनपुर गोगरी और सिंगोड़ी में रथ यात्रा करेंगे। 4. धूमधाम से मना पोला पर्व पोला उत्सव समिति द्वारा पौराणिक त्यौहार पोला पर्व धूमधाम और पूरे उत्साह से मनाया गया। परंपरागत रूप से निकाले जाने वाली गुड़ी यात्रा बैंड बाजे डीजेअखाड़े और नृत्य टोली के साथ माता मंदिर बरारीपुरा से निकाली गयी जो पटेल कॉलोनी कुक्कन चौकमराठी स्कूल के सामने से राजपाल चौक होते हुए पोला ग्राउंड पहुंची। जहां गुड़ी पूजनगौ पूजन के बाद मुख्य समारोह के बाद परंपरागत तोरण तोड़कर पोला पर्व संपन्न किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश पोपली पोला उत्सव समिति संयोजक विजय पांडे मुख्य अतिथि चौधरी चंद्रभान सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित थे। 5. विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेले का कल होगा आयोजन प्रदेश का विश्वप्रसिद्ध गोटमार मेला पांढुर्णा में कल लगेगा इसके पहले ही प्रशासन ने धारा 144 लागू दी है। आयोजन को लेकर कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं गोटमार मेले में पूर्ण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के अंतर्गत दोनों पक्षों में गोटमार खिलाड़ियों के प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा कैंप भी लगाए गए हैं। 6. गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया हिंदी दिवस हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय गर्ल्स कॉलेज में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं को हिंदी के महत्व को समझाया और बताया कि हिंदी राष्ट्र की संस्कृति और एकता का प्रतीक है। 7. मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत निकली वार्ड में कलश यात्रा आज नगर निगम द्वारा शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत कार्यक्रम का 11 सितम्बर से 30 सितंबर तक आयोजन होना है इस क्रम में जगन्नाथ स्कूल जोन के वार्ड क्रमांक 11 12 13 एवं वार्ड क्रमांक 14 में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जिसका वार्डवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया और कलश में मिट्टी तथा चावल अर्पित किए। 8. ढिमरीढाना क्षेत्र में रोड नाली न होने से रहवासी परेशान वार्ड नं तीन ढिमरीढाना क्षेत्र में कई बरसों से निर्माण का कार्य नहीं हुआ है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने आक्रोश जताया। रहवासियों ने रोड एवं नाली की पुलिया अपने पैसों से बनाया रोड पर मुरम डलवाया पर बारिश की वजह से सब बह गयी। रहवासियों ने बताया कि वार्ड पार्षद न ही जनप्रतिनिधि वार्ड में ध्यान दे रहे हैं न ही कोई कार्य हो रहा है। 9.कलेक्टर ने बीएलओ की ली समीक्षा बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प ने एमएलबी स्कूल में छिंदवाडा विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ की समीक्षा बैठक ली। बैठक में 15 सितंबर तक 67 एवं 8 नम्बर फार्म की कार्रवाई पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के संबंध में एवं दिव्यांगों को मतदान दिवस पर उपलब्ध की जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी गई। 10. युवा कांग्रेस कर रही भाजपा से पांच सवाल नगर युवा कांग्रेस द्वारा फव्वारा चौक में महाहस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है जिसमे युवा कार्यकर्ताओं ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा छिंदवाड़ा के साथ भेद भाव किया जा रहा है जो भी विकास कार्य कांग्रेस सरकार द्वारा किया जाता है उसे रोक दिया जाता है। इस सम्बंध में युवा कांग्रेस छिंदवाड़ा भाजपा से पांच सवाल को लेकर महाहस्ताक्षर अभियान चला रही है। 11. संयुक्त मोर्चा ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन वन विभाग की अनुमति न मिलने से कोल प्रबंधन द्वारा पेंच की तीन कोयला खदान बंद की जा रही रही है इस समंध में संयुक्त मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 12. परिवहन विभाग ने की वाहनों की जांच छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न मार्ग सहित उमरानाला सिल्लेवानी क्षेत्र पर जाँच दल द्वारा पहुंचकर स्कूल बसों छोटे वाहन सहित विभिन्न जिले से आने वाली यात्री बसों की बारीकी से जाँच की गईं जिसमे संचालित स्कूल बसों को सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार संचालन हेतु रोड पर पाय गए संचालित बसों को एवं स्कूलों मे पहुंच कर स्कूल वाहनों की पूर्णतः पेपर सहित फिटनेस का भौतिक जाँच सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार की गईं जिन स्कूल वाहनों मे गाइड लाइन के अनुसार कमिया पाई गईं उन्हें वाहन मे सुधार कार्य हेतु निर्देश दिए गए एवं चलानी कार्यवाही की गई। 13. पीएम आवास के डिफाल्टरों से वसूल होंगे रुपए आज विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नगरीय प्रशासन एवं आवास विभाग के आयुक्त भरत यादव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक अंतर्गत महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए। विभागीय आयुक्त ने योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त करने वाले ऐसे हितग्राहियों से राशि वसूली के सख्त निर्देश दिए जिन्होंने राशि लेने के बाद भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया है। 14. निगम ने हटाया अतिक्रमण इमलीखेड़ा चौराहे मे निर्मित नगर निगम की दुकानो के सामने फुटकर व्यापारी एवं गुमठी धारियो द्वारा अतिक्रमण किया गया था जिसे हटाने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया। साथ ही गर्ल्स कालेज के सामने पुलिस ग्राउण्ड बाउड्री वाल के पास फुटकर दुकानदारो को व्यवस्थित किया गया। इस कार्यवाही मे अतिक्रमण दल प्रभारी नीरज तांबेसाजिद खान सुभाष मालवीय एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।