खेल
08-Aug-2019

1 वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब वनडे क्रिकेट के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज गुरुवार (8 अगस्त) से शुरू हो रही है. यह मैच वेस्टइंडीज में गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. 2 बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा जब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में उतरेंगे तो कई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होंगे. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 215 मैच खेले हैं और इनमें 27 शतक लगाए हैं. 3 श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी. 4 वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल जब गुरुवार को भारत के खिलाफ वनडे मुकाबले में उतरेंगे तो प्रशंसको को उनसे बड़ी उम्मीदें होंगी. वजह, ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से पॉपुलर इस खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. 5 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर और उनके सपोर्ट स्टाफ के करार को न बढ़ाने का फैसला किया. पाकिस्तान इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए वर्ल्ड कप में ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गया थ


खबरें और भी हैं