हाथरस में एक और बेटी के साथ दुष्कर्म हाथरस की एक और बेटी की दुष्कर्म के बाद मौत हो गई है. दरअसल, 15 दिन पहले सादाबाद क्षेत्र के मई जटोई निवासी 6 वर्षीय बालिका के साथ अलीगढ़ जिले के इगलास गांव में रेप की घटना हुई थी. लड़की का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. लड़की की मौत हो गई है. घटना से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है.परिजनों की मांग है कि जब तक सही आरोपी नहीं पकड़ा जाएगा और इगलास कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वे बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सही आरोपी को नहीं पकड़ा है. हाथरस कांड को भुनाने के लिए जिस वेबसाइट का सहारा लेकर प्रदेश भर में जातीय दंगा फैलाने की कोशिश की गई, उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है। प्लेटफार्म कार्ड डाट कॉम पर बनाई गई इस वेबसाइट के जरिए पीड़िता के परिजनों के नाम पर काफी धन एकत्र करने का अंदेशा है। ऐसे में जो पैसे आए वह कहां-कहां गए, इसका पता प्रवर्तन निदेशालय भी लगा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय के संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में हाथरस में सोमवार को धारा153 ए के तहत जो मुकदमा कायम किया गया है जो प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के अंतर्गत अधिसूचित अपराध है। हाथरस में युवती के साथ हुई हैवानियत (Hathras Gangrape) और राजनीतिक चहलकदमी के चलते हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. जिले में दाखिल होने वाले हर वाहन पर सख्त निगाह रखी जा रही है, इसी कड़ी में पुलिस (UP Police) ने दिल्ली से हाथरस आ रहे एक पत्रकार और तीन अन्य को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं, जिसको देखते हुए टोल प्लाजा मांट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान चार युवकों को हिरासत में लिया गया. पुलिस के मुताबिक गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर इन्हें रोका गया चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. निजीकरण के विरोध में पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारियों ने सोमवार पूरे दिन कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान फॉल्ट की मरम्मत सहित उपभोक्ता सेवाओं से जुड़े कामकाज प्रभावित रहे। यहां तक कि ऊर्जा मंत्री के आवास सहित कई इलाकों में बिजली संकट रहा। इस बीच ऊर्जा प्रबंधन और जिला प्रशासन ने बिजली सप्लाई बहाल रखने के लिए पुलिस के पहरे के साथ कई वैकल्पिक इंतजाम किए, लेकिन फॉल्ट के आगे सभी फेल हो गए। बिहार में एनडीए से बाहर निकलने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को राज्य के लोगों को एक खुला पत्र लिखा। इसमें चिराग ने नीतीश कुमार सरकार द्वारा किए गए 'सात संकल्प' विकास कार्यक्रम और जेडीयू का अपने सहयोगियों के साथ किए गए व्यवहार को लेकर हमला बोला है। भावनात्मक रूप से लिखे गए इस पत्र में, चिराग ने लोगों से आग्रह किया कि वे जेडीयू के उम्मीदवार को वोट देकर एक भी वोट बर्बाद न करें। उन्होंने लिखा, जेडीयू उम्मीदवार को जाने वाला प्रत्येक वोट आपके बच्चों को राज्य से पलायन करने के लिए मजबूर करेगा। सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें हाथरस मामले की जांच शीर्ष अदालत या हाईकोर्ट के मौजूदा या पूर्व जज की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी से कराने की गुहार लगाई गई है। 76 वर्षीय पूर्व न्यायिक अधिकारी चंद्रभान सिंह द्वारा दायर इस याचिका में कहा गया है कि पीड़ित व उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के अधिकार से वंचित किया गया। पीड़िता के अंतिम संस्कार में माता-पिता और भाई को शामिल नहीं होने दिया। हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मृतक को उनके सबसे नजदीकी रिश्तेदार मुखाग्नि देते हैं कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के बंगलूरू स्थित घर सीबीआई की टीम पहुंची। उनके घर की तलाशी ली गई। यह तलाशी ऐसे समय पर हुई है जब राज्य की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। आयकर चोरी, बेनामी संपत्ति, सबूतों को नष्ट करने और धन शोधन के मामलों के बाद शिवकुमार के खिलाफ संघीय जांच एजेंसियों ने मामले दर्ज किए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में हिमाचल सरकार से बड़ी चूक हो गई है। बीते 3 अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए आए पीएम मोदी के संपर्क में रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वन मंत्री राकेश पठानिया कोरोना पॉजिटिव आए कुल्लू के बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के प्राइमरी कांटेक्ट में थे। स्वास्थ्य विभाग को शौरी के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट टनल उद्घाटन कार्यक्रम से एक दिन पहले 2 अक्तूबर को ही मिल गई थी। बावजूद इसके हिमाचल सरकार की इस बड़ी चूक ने पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर भी कोरोना का संकट खड़ा कर दिया है। पूर्वी लेह में मंगलवार तड़के 5.13 बजे 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र पूर्वी लेह के 174 किलोमीटर दूर था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। फिलहाल अभी तक किसी प्रकार के जान-माल की हानि की जानकारी नहीं मिली है। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा इस वर्ष कठिनतम परीक्षा भी साबित हुई। आईआईटी दिल्ली द्वारा सोमवार को जारी नतीजे बताते हैं कि पेपर कठिन होने से करीब दस वर्षों में सबसे कम कटऑफ रही। सामान्य वर्ग (ओपन कैटेगरी) का औसत कटऑफ 17.50 और विषयवार 5 प्रतिशत रही। नतीजों के मुताबिक ओबीसी तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) का कटऑफ 15.75 व विषयवार 4.50 प्रतिशत, एससी-एसटी एवं विकलांग वर्ग का औसत कटऑफ 8.75 और विषयवार 2.50 रहा। गत दो वर्ष के मुकाबले सामान्य श्रेणी का कटऑफ 7.5 प्रतिशत, ओबीसी-ईडब्ल्यूएस का 6.75, एससी-एसटी एवं विकलांग विद्यार्थियों का 3.75 प्रतिशत कम रह। नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ा देने वाली जिस एंटी सबमरीन मिसाइल ‘स्मार्ट’ का सोमवार को ओडिशा में परीक्षण किया गया, उसकी गति और दिशा को आगरा के हवाई वितरण अनुसंधान एवं विकास संस्थापन (एडीआरडीई) के रक्षा वैज्ञानिकों ने तय किया है। वैज्ञानिकों ने स्मार्ट मिसाइल के लिए ‘वेलोसिटी रिडक्शन मेकैनिज्म’ को तैयार किया है। हवा से पानी में मार करने वाली सुपरसोनिक एंटी सबमरीन मिसाइल में पैराशूट के जरिए गति को नियंत्रित करने की तकनीक एडीआरडीई ने बनाई है। इस मिसाइल की रेंज 650 किमी की है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नया विवाद सामने आने के बाद दिल्ली एम्स ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि मेडिकल बोर्ड ने सीबीआई को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में अब आगे की कार्रवाई सीबीआई को ही तय करनी है। इससे पहले दिल्ली एम्स के ही फॉरेसिंक विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता का ऑडियो भी वायरल हुआ। इस ऑडियो में डॉ. गुप्ता फोन पर पीड़ित पक्ष के वकील से बातचीत में फोटो को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। 'मोदी के साथ नीतीश के खिलाफ' संबंधी लोजपा की रणनीति ने बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच भितरघात की मजबूत जमीन तैयार कर दी है। चुनाव में दोनों दलों के असंतुष्टों की पौ बारह तय है। इस रणनीति के दोनों दलों के बीच अविश्वास की बड़ी खाई पैदा होने की शुरुआत हो चुकी है। जाहिर तौर पर इसका प्रतिकूल असर भाजपा-जदयू के संयुक्त चुनाव प्रचार पर भी पड़ना तय है। हालांकि सार्वजनिक तौर पर लोजपा की रणनीति के मामले में भाजपा और जदयू एक दूसरे पर सार्वजनिक तौर पर आरोप नहीं लगा रहे। दोनों ने चुप्पी साध रखी है, मगर अंदरखाने दोनों दल ऐसी परिस्थिति उत्पन्न करने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार भी मान रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच सीट बंटवारे पर शनिवार को ही मुहर लग गई। इसके बावजूद दोनों दल संयुक्त रूप से सीट बंटवारे की घोषणा नहीं कर पा रहे हैं। सीट बंटवारे पर सहमति के बावजूद दोनों दलों के बीच अब भी कुछ सीटों का पेच नहीं सुलझ पाया है। माना जा रहा है कि अब मंगलवार को भाजपा और जदयू सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा करेंगे।