खेल
22-Sep-2020

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा है कि टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खेल के सभी तीनों विभागों में योगदान देने वाले खिलाड़ियों को शामिल करना पसंद करते हैं। चाहर ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के शो पर कहा, ष्धोनी छोटे प्रारुप में उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता देते हैं जो तीनों विभागों में अच्छा खेलते हैं। जिससे ये खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों में ही अपना योगदान दे सकें।ष् कोरोना महामारी के कारण स्थगित हुई लंदन मैराथन का आयोजन अब अगले माह चार अक्टूबर को होगा। इसमें केवल शीर्ष धावक ही शामिल होंगे और वे दौड़ के दौरान आम लोगों से अलग रास्ते का उपयोग करेंगे। यह मैराथन पूर्वी लंदन में ग्रीनविच में शुरू करने की जगह सेंट जेम्स पार्क के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में होगी। यहां दर्शकों को आने की अनुमति भी नहीं रहेगी। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान भरत छेत्री ने कहा है कि खिलाड़ियों को सफलता के लिए कम उम्र में सही तकनीक सीखना जरूरी है। गोलकीपर रहे भरत ने युवा खिलाड़ियों से खेल की मूल बातों पर ध्यान देने को भी कहा है। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘एक पूर्व खिलाड़ी के रूप में आप जानते हैं कि इस खेल में सफल होने के लिए सही तकनीक का होना कितना अहम होता है।श् ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी में लगे हैं। कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान उन्होंने फिटनेस बढ़ाने पर काम किया ताकि रफ्तार बढ़ाने के उनके प्रयास सफल हो सकें। स्टार्क ने कहा, ‘गर्मियों के अंत में मेरा वजन 87 किग्रा हो गया था लेकिन इस समय मैं अभी 93 किग्रा का हूं और मैं यही वजन चाहता हूं।’ भारतीय पुरुष जूनियर हॉकी टीम के डिफेंडर संजय ने कहा है कि उन्हें सीनियर हॉकी टीम के डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह से काफी कुछ सीखने को मिला। संजय पिछले वर्ष सुल्तान जोहोर टूर्नामेंट में रजत पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के उपकप्तान रहे थे। संजय ने कहा, मैं जूनियर स्तर पर अपने प्रदर्शन को लेकर खुश हूं पर मैं निश्चित रूप से अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाना चाहता हूं और उम्मीद है कि एक दिन मुझे भारतीय सीनियर टीम की ओर से भी खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी गुरजीत कौर ने कहा कि ड्रैग फ्लिक की कला सीखने से उन्हें अपने करियर में खास लाभ हुआ है। इससे उन्हें राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सफलता हासिल करने में सहायता मिली है। गुरजीत साल 2018 में एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल थीं। उन्होंने पिछले साल महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स में सबसे ज्यादा गोल किये थे। रॉयल चौलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद कहा कि मैच पलटने वाले 16वें ओवर में कैप्टन विराट कोहली और एबबी डिविलियर्स की सलाह ने यह मैच पलट दिया। दरअसल इस मैच में 164 रन के टारगेट का पीछा कर रही सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) 15 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 121 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन अगले ही ओवर में युजवेंद्र चहल ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच का पासा ही पलट दिया। दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत माउंट एवरेस्ट के शिखर पर ऑक्सीजन सिलेंडर के बिना 10 बार चढ़ने वाले नेपाल के प्रसिद्ध पर्वतारोही अंग रीता शेरपा का निधन हो गया। वह 72 साल के थे। नेपाल के पर्वतारोहण संघ ने यह जानकारी दी। उनका निधन काठमांडू स्थित आवास पर हुआ। वह लीवर की खराबी सहित कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने यहां कारोलिना पिलिसकोवा के चोट के कारण फाइनल में मैच के बीच से हट जाने के कारण पहली बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। पिलिसकोवा ने जब हटने का फैसला किया तब हालेप 6-0, 2-1 से आगे चल रही थी। हालेप के पहला सेट जीतने के बाद पिलिसकोवा ने पीठ के निचले हिस्से में दर्द के लिये उपचार भी लिया था। भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को यहां शुरू हुए फ्रेंच ओपन के क्वॉलिफायर्स में हार का सामना करना पड़ा। इस महीने की शुरुआत में अमेरिका ओपन के दूसरे दौर में पहुंचने वाले नागल को यहां फ्रेंच ओपन में 16वीं सीड दी गई थी। नागल को पुरुष एकल वर्ग के क्वॉलिफायर्स में जर्मनी के डस्टीन ब्राउन के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 6-7 (4) 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।


खबरें और भी हैं