1 सरदार पटेल होम्योपैथ कालेज गायखुरी,बालाघाट में बनाये गये डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में उपचार के लिए भर्ती 7 कोरोना पाजेटिव मरीजों में से दो मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार अब गायखुरी के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 5 कोरोना पाजेटिव मरीज है, जिनका उपचार किया जा रहा है। गायखुरी में बनाये गये डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में सभी मरीजों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव मरीजों का 10 दिनों के बाद पुन: सेंपल लेकर आईसीएमआर लैब जबलपुर भेजा गया था। इनमें से ग्राम भजियादंड के दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें मंगलवार को को कोविड हेल्थ सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। छुट्टी होने एवं कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हाने के बाद भी इन लोगों के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जायेगी। 2 कोरोना संकट के दौरान बालाघाट जिले में अन्य राज्यों एवं शहरों से आये लोगों एवं बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट सहित जिले के सभी 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में फिवर क्लीनिक बनाये गये है। कलेक्टर दीपक आर्य ने आज लांजी एवं किरनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बनाये गये फिवर क्लीनिकों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि फिवर क्लीनिक में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए निर्धारित प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन होना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रवेश द्वार से ही बुखार के मरीज के लिए फिवर क्लीनिक में जाने का रास्ता अलग हो जाना चाहिए। 3 कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार की गाईड लाईन के अनुसार जिले में कंटेंनमेंट वाले क्षेत्र छोडक़र नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने को लेकर प्रशासन और चेंबर आफ कामर्स एवं व्यापारियों के बीच सहमति बन गई है। जिसके बाद अब जिले के दुकानदार शाम 7 बजे तक अपनी दुकाने खोल सकेंंगे साथ ही आईसक्रीम और होटल रात 8 बजे तक शुरू रहेंगी। व्यपारी भी इससे सहमत है क्योकि बाहर से आने वाले लेबर और कर्मचारी रात 9 बजे तक अपने घर जा सकेंगे। प्रशासन ने पूर्व की तरह ही जिले में धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी है। रात्री 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच जिले में लोगों की आवाजाही कड़ाई से निषिद्ध रहेगी। 4 कोरोना महामारी के चलते केन्द्र सराकर के लाकडाउन के निर्देशो के अनुसार सभी प्रकार के व्यवसाय सहित फुटकर सब्जी विक्रय की दकाने बंद कर दी गई थी। लेकिन १ जून से लाकडाउन मे दी गई कुछ रियायते के दौरान फुटकर सब्जी विक्रेता की दुकाने लगाने की अनुमति के लिए शहर के कुछ सब्जी व्यापारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौपा। इस संबध में बताया गया कि लाकडाउन के दौरान सब्जी दुकान लगाने के लिए प्रतिबंध कर दिया गया था। लेकिन अब सरकार के कुछ निर्देशो के अनुसार सभी प्रकार के व्यवसाय आंरभ कर दिए गए है। किंतु चिल्लर सब्जी दुकानदारो को दुकाने लगाने के लिए अनुमति नही दी गई है। 5 बिरसा वन विभाग परिक्षेत्र के सालेटेकरी बीट में देखा जा रहा है की इन दिनों इमारती लकड़ी की कटाई अंधाधून हो रही है और वन विभाग के कर्मचारियो का इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसमें बीट के कर्मचारी की घोर लापरवाही नजर आ रही है अगर यही चलता रहा तो इमारती लकड़ी की कालाबाजारी जोरो से चलती रहेगी और कर्मचारी मौन पहले भी इस क्षेत्र में यह समस्या रही है इसका मुख्य कारण यह है की कर्मचारी कि वहां एक ही स्थान पर कई सालों से अपनी ड्यूटी का निर्वाह कर रहे हैं जिससे इन की सा गत नजर आ रही है इन कर्मचारी का फेर बदल होना चाहिए । 6 बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम मानेगॉव स्थित सडक़ किनारे एक तालाब में २२ वर्षीय दिव्यांग युवती का नग्र अवस्था में पुलिस ने शव बरामद किया। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन युवती के शव का पोस्टमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही घटना की वास्तविता सामने आ पाएगी। 7 परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम भादूकोटा में इसी ग्राम के एक 14 वर्षीय नाबालिक बालक पेड़ के गिरने से घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल में लाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार 31 मई को शाम 5 बजे करीब कमलेश यादव 14 वर्ष गांव के समीप आम के पेड़ से आम तोडऩे के लिए पेड़ पर चढ़ा था तभी उसका संतुलन अनिंयत्रित हो जाने पर पेड़ से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गांव के एक व्यक्ति के देखने पर एम्बूलेंस की मदद से परसवाड़ा अस्पताल ले गये जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल में रिफर किया जिला अस्पताल लाते समय कमलेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक बालक की लाश का पंचनामा तैयार कर उसकी लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया तथा मर्ग कायम किया है। 8 खैरलांजी थना अंतर्गत ग्राम लीलामा में कुलर में पानी डालते समय करंट के लगने से २५ वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक डिप्लेश पिता हंसराज डोहरे २५ की लाश उसके घर से बरामद की गई। बताया गया है कि ३१ मई की रात्रि करीब ११ बजे डीपलेस अपनेमकान की छप्पर में पानी डाल रहा था विद्युत करंट लगने से डीपलेस वही छठ, पटाया और कूलर उसके ऊपर गिर गया विद्युत करंट से डीपलेस की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की रिपोर्ट सुरेश डोहरे ३० वर्षीय लीलामा निवासी पुलिस थाना खैरलांजी में किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक डीपलेस की लाश बरामद की और पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और आगे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। 9 सभी आरबीएसके चिकित्सकों द्वारा अन्य राज्यों एवं शहरों से वापस आये लोगों का घर घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा हैं। इसके साथ ही ब्लाक स्तर में बनाए गए क्वारेंटाईन सेंटर में बाहर से आ रहे लोगों को 14 दिन रखकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। अब तक जिले में बाहर से वापस आए एक लाख 09 हजार 277 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। आरबीएसके टीम द्वारा विदेश से लौटे 249 लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। 10 मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम लालबर्रा परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बीट उत्तर बगदेही और पश्चिम बगदेही से प्रवाहित होने वाले नदी नालों से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन निरंतर जारी है जिन नदी नालों से थोड़ी बहुत नहीं बल्कि हजारों घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा चुका है रेत माफिया बड़ी आसानी से नदी नालों में अपने ट्रैक्टर ले जाकर रेत भरकर परिवहन कर रहे हैं जिस कार्य में वन विभाग के चौकीदार सहित आला अधिकारियों की मिलीभगत बताई जा रही है । 11 कोरोना महामारी के चलते देश मे लाकडाउन लगाया गया था जिसका पालन करना बाहरी राज्यो से आने वाले व्यक्तियो को किया जाना था। लेकिन कुछ लोगो के द्वारा प्रशासन के नियमो की धज्जियां उड़ाई गई। इसी तरह का एक मामला बालाघाट मे अपना व्यापार करने के लिए २६ मई को राजस्थान के जिला बालौद से पहुचा पंचालाल पटेल के द्वारा लगातार अपनी दुकान को संचालित कर रहा था। प्रशासन के द्वारा होम क्वॉरेंटाइन होने की सूचना दी गई। लेकिन वह फिर भी प्रशासन के नियमो को आड़े हाथो लेते हुए दुकान संचालित कर रहा था। जिसको लेकर 2 जून को तहसीलदार और नपा प्रशासन की उपस्थिति में दुकान को सील कर पंचालाल पटेल को गोंगलई स्थित बालक छात्रावास मे क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया। 12 वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मदनपुर में रविवार को एक 53 वर्षीय अधेड़ की पेड़ से लटकी लाश मिली। मृतक का नाम लछमीचंद राहंगडाले बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि म्रतक शराब व गांजे का सेवन करता था म्रतक ने फाँसी क्यों लगाई है इसका पता अभी नही लग पाया है। म्रतक के पुत्र लोखलाल राहंगडाले ने बताया कि मृतक लछमीचंद मजदूरी का कार्य करता था वह रोज की तरह रविवार को भी खेत गया हुआ था शाम को अपने घर आया और बिना बताए घर से कही चला गया। सोमवार सुबह मृतक का भतीजा गणेश राहंगडाले अपने खेत गया हुआ था तो उसे बरगद के पेड़ पर एक आदमी लटका हुआ दिखाई दिया। परिजनों इसकी सूचना वारासीवनी पुलिस दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। मर्ग की जांच पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।