जबलपुर नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में पदस्थ नर्सेज के द्वारा 4 सूत्री मांगों को लेकर सरकार को जगाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया वहीं नर्सेज ऑफिसर एसोसिएशन की सदस्यों को कहना है कि पुरानी पेंशन नीति को फिर से बहाल किया जाना चाहिए जिसको लेकर लगातार उनके द्वारा सरकार के साथ बातचीत की जा रही है उसके बाद भी अभी तक मामले में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण सरकार को जगाने के लिए आज उनके द्वारा सद्बुद्धि यज्ञ किया गया है अगर सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता तो आंदोलन भी उनके द्वारा किया जाएगा जबलपुर जैसे जैसे मध्यप्रदेश विधान सभा के चुनाव नजदीक आ रहें है वैसे वैसे कांग्रेस किसी न किसी मुद्दे पर सरकार को घेरने आक्रमक नजर आ रही है।जहाँ आज जबलपुर के बरगी विधानसभा के कांग्रेस विधायक संजय यादव ने अपनी विधानसभा को लेकर सरकार पर उपेक्षा किए जाने के आरोप लगाते हुए सिविक सेंटर से हजारों कार्यकर्ताओ और स्थानिए नागरिको के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले जहाँ घन्टा घर मे मौजूद पुलिस बल ने तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बेरिकेट लगाकर रोक दिया गयावही रोके जाने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जबलपुर में रेलवे पुलिस महानिरीक्षक श्री सिकरवार वार्षिक निरीक्षण किया। रेल यात्रियों को पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है महिलाओं युवतियों बच्चियों बुजुर्गों की सुरक्षा का रेलवे पुलिस विशेष ध्यान रखें और उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएं यह काम रेल पुलिस को बहुत मुस्तैदी से करने के उन्होंने निर्देश दिए हैं। जबलपुर के पूर्व विधानसभा क्षेत्र के चितरंजन वार्ड एवं संजय गांधी वार्ड में सड़क निर्माण के साथ-साथ विकास कार्यों का भूमि पूजन संपन्न किया गया ।भूमिपूजन के अवसर पर महापौर और विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों एवं पार्षदों की मांग पर एकसाथ चार सड़कों का निर्माण कार्य भूमि पूजन किया गया 67 लॉक के साथ-साथ लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाली 4 सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया इस अवसर वार्ड पार्षदों के साथ-साथ क्षेत्र के नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।