आज हम बात कर रहे हैं राजधानी भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय की । यहां पर रोजाना हजारों मरीज अपनी बीमारी के इलाज के लिए यहां इलाज कराने आते हैं। इन मरीजों में से अमीर तबके के लोगो के अलावा गरीब तबके के लोग ज्यादा आते हैं लेकिन यहां पार्किंग की अवैध वसूली की मार से मरीजों का हाल बेहाल है। भोपाल के इस जयप्रकाश हॉस्पिटल में रोजाना हजारो मरीज अपनी बीमारी का इलाज कराने यहां आते है।लेकिन हॉस्पिटल के परचे बनवाने के शुल्क से ज्यादा यहां का पार्किंग शुल्क है। जब ems tv ने यहां के मरीजों से बात की तो मरीजों ने बताया कि यहां पाँच रुपये की जगहे दस रुपये लिए जा रहे हैं ।और हमने गाड़ी मात्र आधे घंटे के लिए पार्किंग में खड़ी की थी यदि हम ज्यादा पूछताछ करते हैं तो हमसे कहा जाता है ठेकेदार से बात करो ।और यह भी कहा जाता है शाम 7:00 बजे के बाद गाड़ी खड़ी करोगे तो पांच रुपये एक्स्ट्रा देना होगा । मरीजों की शिकायत पर जब हमने पार्किंग ठेकेदार पंकज शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने पार्किंग शुल्क ₹5 रखा है लेकिन मरीज दिन भर आ जाना है तो हम उससे ₹10 लेते हैं और फोर व्हीलर का शुल्क हम ₹20 लेते हैं ठेका हमारा पच्चीस लाख का ठेका 1 साल के लिए हुआ है