RSS नेता का मर्डर, तलवार और कुल्हाड़ी..... केरल के पलक्कड़ में शनिवार दोपहर एक घटना में आरएसएस के एक नेता की हत्या कर दी गई. आरएसएस नेता की पहचान पूर्व शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीनिवासन के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल श्रीनिवासन को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.हमलावरों के एक गुट ने तलवार और अन्य हथियारों से श्रीनिवासन पर दुकान में हमला किया था। विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बिहार से राजद जबकि पश्चिम बंगाल की दोनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. सोनिया के साथ कांग्रेस नेताओं की आपात बैठक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास 10 जनपथ पर पार्टी नेताओं के साथ एक आपात बैठक की। 4 घंटे तक चली इस मीटिंग में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (PK) भी शामिल हुए। PK ने इस दौरान कांग्रेस को देशभर में मजबूत करने के लिए एक डिटेल प्रेजेंटेशन दिया। दो बच्चों समेत आठ लोगों की मौत असम में कई जगहों पर बिजली गिरने, आंधी और भारी वर्षा के चलते दो बच्चों समेत कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SSDMA) के अनुसार बृहस्पतिवार से असम के कई हिस्सों में ‘बोरदोइसिला’ ने सराबोर कर दिया. राज्य में गर्मियों के मौसम में आंधी के साथ होने वाली वर्षा को ‘बोरदोइसिला’ कहा जाता है. कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू अनंतनाग जिले के कोकरनाग इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़ा ऑपरेशन शुरू किया गया है। दरअसल, वतनार क्षेत्र के एक ठिकाने पर कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना एजेंसियों को मिली थी। इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है।