1 केंद्र सरकार की गाईड लाईन के अनुसार प्रदेश में अनलॉक-1 की शुरुआत सोमवार से हो गई है। जिले में कंटेंनमेंट वाले क्षत्र को छोडक़र नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में १ जून से सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक व्यापारिक दुकानों को खोलने के आदेश कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने जारी किए हैं। इसके पहले लॉकडाउन 4 में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने की अनुमति थी। लेकिन प्रशासन का आदेश व्यापारियों तक देरी से पहुंचने से असमंजस की स्थिति बनी रही। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा जबरन शाम को ही दुकाने बंद करा दी गई। ऐसे ही गुजरी और मेन रोड़ सहित भरवेली में भी दुकानों को पुलिस के द्वारा बंद कराने की जानकारी मिली है। पुलिस की सख्ती के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। जिले में धारा-144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा जारी रहेगी आवश्यक गतिविधियों को छोडक़र रात्री 9 बजे से सुबह 05 बजे के बीच जिले में लोगों की आवाजाही कड़ाई से निषिद्ध रहेगी। 2 कोरोना लाकड़ाउन के चलते जिले की बसे चलना बंद हो जाने की वजह से बसो मे कार्यरत ड्राईवर,हेल्पर आज बेरोजगार हो गए हैै। जिन्हे अपने परिवार का लालन पालन करने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सोमवार को लगभग एक दर्जन से अधिक यात्री बसो मे कार्यरत हेल्पर ,ड्राईवर, कंडेक्टर प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग को लेेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचे। जहां उन्होने अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र डिप्टी कलेक्टर को सौपा। 3 जिले के परसवाडा विकासखण्ड और बैहर विकासखण्ड को जोडने वाली आदिवासी और नक्सल प्रभावित क्षेत्र की चालिसबोडी बिठली सडक की स्थिति अति दयनीय हो गई है आलम यह है कि इस मार्ग का आवागमन बाधित हो गया है। जबकि इस जीएसबी सडक को डामरीकृंत करने के लिये क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी और ग्रामीण लगभग एक दशक से मांग कर रहे हैं। बताया गया कि ग्राम चालीसबोड़ी जिला मुख्यालय से दूर है। जबकि शासन द्वारा चालीसबोड़ी से बिठली जीएसबी सडक और पुल पुलियों का निर्माण कार्य वर्ष २००६-७ में आईएपी योजना से किया गया था जिसके रखरखाव व मरम्मत के लिये आरईएस प्रतिवर्ष लाखों रूपया किया गया। किंतु बरसात में माटे, पालागोदी, बम्हनी के बीच पूरी सडक उखड कर नाली बन गई है, पुलियों का पाईप भी टूट गया है 4 कहा गया है कि कानून का पाठ पढ़ाने वाले पुलिसकर्मी ही आज कानून के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखे गए है। मामला बालाघाट यातायात थाने का है। ३१ मई की रात को यातायात थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर विजय देवड़ा जिनका स्थानांतरण सोनेवानी पुलिस चौकी होने पर उनकी विदाई समारोह धूमधाम से मनाया गया। जहां कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया गया। यहां यह बता देना उचित होगा कि गत २ माह से कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए यातायात थाना के थाना प्रभारी से लेकर अन्य पुलिसकर्मी नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए कहीं फ्लेगमार्च निकाल रहे हैं, तो कहीं चौक चौराहों पर बिना मास्क के चलने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे जा रहे हैं। जबकि यह नियम सभी पर लागू होने के साथ-साथ विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों ने इस नियम का पालन क्यूं नहीं किया। 5 जिले के ग्रामिण क्षेत्रो को आवागमन से जोडने के लिये जहां सडक और पुल पुलियो का विभिन्न निर्माण एंजेसियो के द्वारा निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। वही परसवाडा, बैहर, बिरसा, किरनापुर क्षेत्र ऐसे है कि अभी भी सडक और पुल पुलियो के ना होने से वंहा के लोग आवागमन से वंचित है। इसी तरह विभाग की ओर से करोड़ो रूपए की लागत से दोनो ग्रामो को जोडऩे के लिए टाडा नदी पर पुल का निर्माण कार्य तात्कालीन पुलिस अधीक्षक जयदेवन के कार्यकाल मे किया गया था लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद वन विभाग ने इस जगह पर प्रतिबंध लगाते हुए एनओसी जारी नही की। जिस वजह से जिले का विकास रूका हुआ है। 6 जिले के दुरस्थ और वंनाचल क्षेत्र में रहने वाली जनजातियो की जरूरतो की पूर्ति विगत एक दशक से प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन बोरी लालबर्रा के द्वारा की जा रही है। कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान जहां आम लोग प्रभावित हुए है तो वही वनांचल क्षेत्र में रहने वाली जनजातिया भी पूरी तरह से प्रभावित हुई है। जिले के बोरी निवासी एवं फाउन्डेशन के संरक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं लखनऊ के कमिश्नर मुकेश मेश्राम के मार्गदर्शन में जरूरत मंदो की जरूरतो की पूर्ति की जा रही है। इसी कडी में ३१ मई रविवार को लॉजी स्थित अति नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत देवरबेली बैगा बाहुल्य गांव बोदालझोड़ी झोडी में फांउन्डेशन की टीम पहुंची। जहां करीब ७० बैगा परिवारो को खाद्यान की एक एक कीट प्रदान की। 7 अंचल में एक तरफ किसान इस वर्ष गेंहू, चना सहित रबी सीजन की सभी तरह की फसलों के अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से पूरी तरह नष्ट होने का रोना रोकर सरकार से मुआवजा मांग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ किसानों से समर्थन मूल्य पर चना खरीदी के चौंकाने वाले आकड़े सामने आए हैं। कटंगी एवं तिरोड़ी क्षेत्र में सहकारी समितियों के माध्यम से 12 मई से शुरू की गई चना खरीदी के अंतर्गत लगभग 1700 क्विंटल चना खरीदकर भंडारित किया जा चुका है। क्षेत्र में जनवरी माह से ही अतिवृष्टि और ओलावृष्टि किसानों पर कहर बनकर टूटी। रबी की फसलें खेतों से समेटने लायक भी नहीं बची, इसके बावजूद सहकारी समितियों द्वारा किसानों से इतनी मात्रा में चने की खरीदी गले से नीचे नहीं उतर रही है। सूत्रों का कहना है कि चना खरीदी में बड़ा गोलमाल हुआ है। बिचौलियों ने किसानों की पावती पर बाहर से चना लाकर सहकारी समितियों में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाया है। 8 कहा गया है कि तेज धूप में यदि बिना चप्पल के चलना भी आमजनो के लिए भारी पड़ जाता है लेकिन ६० वर्ष से अधिक की बुजूर्ग वृद्ध जो अपना पेट भरने के लिए कोसो दूर से बंैंक पैसे निकालने के लिए पहुची है। यह मामला बिरसा ब्लाक के ग्राम अचानकपुर का है जहां के बैंक मे पैसे निकालने के लिए एक हाथ मे लाठी लेकर और पैरो मे बिना चप्पल के कोसो दूर से पहुची है। 9 कोरोना संकट में केन्द्रीय रेल मंत्री द्वारा 200 यात्री मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को 1 जून से चलाए जाने की घोषणा का रेल संघर्ष समिति ने स्वागत किया है। संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रभाकर नायडू ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेने शुरू होने के पूर्व इनमें सफर के लिए कटंगी एवं तिरोड़ी में रिजर्वेशन काउंटर भी शुरू कर दिए गए हैं और रिजर्वेशन भी प्रारंभ हो गया है परंतु बालाघाट जिले यात्रियों के पास रिजर्वेशन कराने के बाद गोंदिया या तुमसर रोड जंक्शन से ट्रेने पकडऩी पड़ेगी परंतु इन दोनों ही स्टेशनों तक जाने के लिए यात्रियों के पास कोई विकल्प नहीं है। जबकि राज्य सरकार ने महाराष्ट्र की सीमाएं सील कर रखी है। इस स्थिति में कटंगी से गोंदिया एवं तिरोड़ी से तुमसर रोड के लिए लोकल ट्रेन चलाने की मांग मंडल रेल प्रबंधक से की है। 10 लांजी थाना के ग्राम सायर सुंदका के जंगल मेे ८ नक्सलियो के द्वारा अवैध सामग्रियो को छुपाया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हाकफोर्स और जिला पुलिस बल की टीम पहुचकर नक्सलियो की अवैध सामग्रियों को जप्त कर नक्सलियो पर मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि देवंचद उर्फ नरेश निवासी भामरागढ़ गढचिरोली महाराष्ट्र ,रीता पति चंदु निवासी नवेझरी महाराष्ट्र ,संगीता उर्फ कविता निवासी राशिमेटा ,रामसिंह लखन राशिमेटा सहित अन्य नक्सलियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 11 बालाघाट वारासिवनी नगर के समीपस्थ मेंहदीवाडा ग्राम के ग्राम पंचायत भवन में विगत 19 मई को राजस्व तथा खादय सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आकस्मिक जांच की थी। जांच के दौरान ग्राम पंचायत भवन तथा ग्राम पंचायत काम्प्लेक्स के कमरा नंबर 4 में 780 बोरे शक्कर बरामद की भी जिसका मूल्य 11 लाख रूपये बताया गया है। जो अवैध रूप से भण्डारित किये गये थे।इस संबंध में जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोस्वामी से चर्चा किये जाने पर उन्होने अवगत कराया की जांच में यह तथ्य पाया गया है की सरपंच कल्पना कुम्भारे द्वारा शक्कर बिक्री के अपने निजी व्यवसाय के लिये शासकीय पंचायत भवन का बिना अनुमति उपयोग किया है जो की पद के दुरूपयोग किये जाने का गंभीर प्रकरण है। 12 मई माह में सूर्य देव जमकर आग उगल रहे है। भीषण गर्मी में पानी की किल्लत लोगों को हलाकान कर रही है। ऐसा ही नजारा लालबर्रा तहसील के अंतर्गत ग्राम कनकी में इन दिनों देखने को मिल रहा है। ग्राम के लोग 1 से 2 किमी से पानी ला रहा है। भीषण गर्मी के बीच पिछले 4 माह से ग्राम कनकी के वार्ड नंबर 4 और 5 का हैंडपंप हवा उगल रहा है, लेकिन जिम्म्ेादार इससे कोई इत्तेफाक नहीं रखते। ग्राम पंचायत एवं पीएचई विभाग में कई बार शिकायत करने के बाद भी हैंडपंप को नहीं सुधारा गया है।