राष्ट्रीय
21-Oct-2019

1 मनोहर लाल खट्टर साइकिल चलाकर पहुचे वोट डालने महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में वोट डाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल में साइकिल चलाकर वोट डालने गए। 2 पुलिस स्थापना दिवस पर परेड में शामिल हुए गृह मंत्री शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पुलिस स्थापना दिवस पर परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद से अब तक 34,800 पुलिसकर्मियों ने ड्यटी के दौरान जान गंवाई है। उन सभी शहीदों को मेरी श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि शहीदों की इस सूची में इस साल 292 नए नाम जोड़े गए। 3 केरल -भारी बारिश की आशंका के चलते 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट केरल में सोमवार को कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इसके चलते तिरुअनंतपुरम और एर्नाकुलम में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। कई इलाकों में बारिश के चलते ट्रेन सेवाओं पर भी असर पड़ा है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की आशंका के चलते 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 4 भारत के लिए फिर एयरस्पेस बंद करेगी इमरान सरकार आठ महीने में चौथी बार पाकिस्तान अपने एयरस्पेस को भारत के लिए बंद करने जा रहा है। इमरान खान सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री गुलाम सरवर खान ने इस्लामाबाद में यह जानकारी दी। पाकिस्तान ने भारतीय सेना पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। 5 भारत कॉरिडोर समझौते पर 23 को हस्ताक्षर भारत ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान के साथ करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर 23 अक्टूबर को हस्ताक्षर करेगा। लेकिन, पाकिस्तान द्वारा फीस लगाए जाने के फैसले को भारत ने निराशाजनक बताया है। पाकिस्तान द्वारा करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए प्रत्येक श्रद्धालु से 20 डॉलर (यानी करीब 1420 रुपए) फीस वसूलने का फैसला किया है। 6 हम आतंकी कैंप बर्बाद कर देंगे - राज्यपाल (जम्मू-कश्मीर ) जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा- यदि पड़ोसी मुल्क से बढ़ने वाली आतंकी गतिविधियों को नहीं रोका जाता तो भारत, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर देगा। 7 आकाश मिसाइल पाकिस्तान और चीन सीमा पर तैनात होगी पर्वतीय इलाकों में पाकिस्तान और चीन की तरफ से हवाई घुसपैठ रोकने के लिए भारतीय सेना आकाश मिसाइल तैनात करेगी। रक्षा मंत्रालय सेना के इस प्रस्ताव को मंजूरी देने जा रहा है। रक्षा मंत्रालय करीब 10 हजार करोड़ रु के प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। 8 अभिषेक मनु सिंघवी ने की सावरकर की तारीफ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने हिंदू विचारक विनायक दामोदर सावरकर को कुशल व्यक्ति बताया है। सिंघवी ने कहा कि उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी भूमिका निभाई थी। वह देश के लिए जेल गए। 9 बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल, हड़ताल पर क्रिकेटर्स बांग्लादेश क्रिकेट में एकाएक भूचाल आ गया है। देश के कई प्रतिष्ठित क्रिकेटर्स ने एकाएक हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा क्रिकेटर्स ने घोषणा की है कि वे तब तक किसी भी क्रिकेट गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे, जब तक कि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता। 10 1 नवंबर से कारोबारियों के लिए डिजिटल पेमेंट अनिवार्य डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार नये नये प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सरकार ने कारोबारियों के लिए एक नया नियम 1 नवंबर से लागू कर रही है। इस नियम के तहत अब सभी कारोबारियों को डिजिटल पेमेंट लेना अनिवार्य कर दियागया है।


खबरें और भी हैं