खेल
26-Feb-2020

1 बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 सीरीज के लिए एशिया एकादश और विश्व एकादश की टीमों की घोषणा कर दी है. 18 से 21 मार्च के बीच होने जा रही इस सीरीज में एशिया एकादश की कप्तानी विराट कोहली करेंगे तो वहीं विश्व एकादश की कमान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के हाथों में होगी. 2 एम एस धोनी के बाद अब पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर बायोपिक बनने जा रही हैं। मीडिया रिपोटर्स् के अनुसार इसी सिलसिले में जाने-माने फिल्म निर्माता करण जोहर और सौरव गांगुली की कई बार मुलाकात हुई हैं। 3 भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि टीम को आगामी टोक्यो ओलंपिक से पहले कुछ क्षेत्रों पर खास ध्यान देने की जरूरत है. वहीं महिला टीम की उपकप्तान और गोलकीपर सविता का मानना है कि टीम ने हाल के न्यूजीलैंड दौरे से काफी कुछ सीखा है, जिसका फायदा उसे ओलंपिक में मिल सकता है. 4 दो दिन बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए क्राइस्टचर्च में उतरना है. दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार मिली. 5 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सचिन तेंदुलकर का नाम गलत पुकारने के बाद मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम्स शेयर हो रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि ऐसे कॉमेंट करने वाले या मीम्स, वीडियो शेयर करने वाले सिर्फ आम क्रिकेटप्रेमी नहीं हैं,


खबरें और भी हैं