खेल
09-Nov-2019

1 भारत और बांग्लादेश के बीच तीन इंटरनेशनल टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस वक्त सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है इसके चलते निर्णायक मैच में जोरदार संघर्ष देखने को मिलने की उम्मीद है। इस मैच में टॉस की अहम भूमिका होगी। 2 ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग के छठे सीजन में केरला ब्लास्टर्स एफसी को जीत हासिल करने से रोक दिया. केरला को उसके ही घर जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में ओडिशा ने उसे कोई गोल नहीं करने दिया, लेकिन वह खुद भी कोई गोल नहीं कर सकी. 3 सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने चीइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड चीन के लि जून हुई और लियू यू चेन की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-15 से पराजित किया. 4 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में नए पदाधिकारियों के पद ग्रहण करने के बाद से ही तय हो गया था कि बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के जाने के बाद से इस कड़ी में पहला विकेट चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर संतोष रांगणेकर का गिरा। 5 ऑस्ट्रेलिया ने अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले फॉर्म में आते हुए साल 2018 के अपने कैलेंडर का अंत क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपराजेय रहते हुए किया। ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पर्थ में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा।


खबरें और भी हैं