मनोरंजन
25-May-2023

सीट बेल्ट न पहनने से गई वैभवी की जान दिसंबर में मंगेतर से शादी करने वाली थीं वैभवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सोमवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपने मंगेतर जय गांधी के साथ पहाड़ों में ट्रैवल करने गई थीं जहां उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। बुधवार को वैभवी का शव मुंबई लाया गया बोरीवली बाभईनाका श्मशान भूमि में उनका अंतिम संस्कार हुआ। एक्ट्रेस की अंतिम यात्रा में कई टीवी सेलेब्स पहुंचे और दिवंगत एक्ट्रेस को श्रद्धांजली दी। आमिर के बेटे संग काम करेंगी श्रीदेवी की बेटी: इंडस्ट्री में इस वक्त आधा दर्जन रीमेक फिल्मों पर काम चल रहा है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। खास बात यह है कि इस फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर साथ नजर आएंगे। यह पिछले साल रिलीज हुई तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म लव टुडे का रीमेक होगी। चर्चा है कि इस फिल्म को सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्‌ढा जैसी फिल्में निर्देशित करने वाले अद्वैत चंदन डायरेक्ट करेंगे। स्कूटर से राशन लेने निकले सिंगर अरिजीत सिंह: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह हमेशा अपने जमीन से जुड़े स्वभाव को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब इसी बीच सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह अपने होम टाउन पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में स्कूटर से घर का सामान लेने निकले हैं। वीडियो में सिंगर बड़े ही साधारण कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। हाथ में झोला पैरो में चप्पल पहने हुए अरिजीत घूमते हुए नजर आ रहे हैं। अमेरिका में आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हुई अमेरिका में फिल्म आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्रभास और कृति सेनन की माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 16 जून को बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होगी। ओम राउत फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म हिंदू महाकाव्य रामायण का एडेप्टेशन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में फिल्म की एडवांस टिकट तेजी से बुक होती जा रही हैं। जूही चावला ने शेयर की बेटी की ग्रेजुएशन-सेरेमनी की फोटो जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हो गई हैं। जूही चावला ने इस मौके पर अपनी बेटी की ग्रेजुएशन सेरेमनी की फोटो शेयर की है। प्रियंका चोपड़ा और रवीना टंडन ने भी जूही और उनकी बेटी को बधाई दी है।


खबरें और भी हैं