मनोरंजन
15-May-2023

परिणीति-राघव का किसिंग वीडियो वायरल! परिणीति-राघव ने 13 मई को दिल्ली के कपूरथला हाउस में सगाई की। उनकी सगाई सेरेमनी का इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में परिणीति-राघव एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए डांस कर रहे हैं। डांस के बाद राघव ने परिणीति को किस किया और एक-दूसरे को केक भी खिलाया। सलमान ने भांजी आयत के साथ शेयर किया डांस वीडियो सलमान खान ने अपनी भांजी आयत के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। दरअसल सलमान अपने ‘दबंग’ कॉन्सर्ट के लिए कोलकाता गए हुए हैं। सलमान खान की बहन अर्पिता शर्मा के बच्चे- आयत और आहिल भी अपने मामा के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस बीच सलमान ने अपने टूर से बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। गोद भराई सेरेमनी पर दिखा वत्सल-इशिता का रोमांटिक अंदाज टार्जन एक्टर वत्सल सेठ और दृश्यम फेम इशिता दत्ता जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस मौके पर कपल ने रविवार को मुंबई के जिम खाना में गोद भराई सेरेमनी होस्ट की। हाल ही में इशिता की बेबी शॉवर सेरेमनी का वीडियो सामने आया है जिसमें कपल बेहद रोमांटिक अंदाज में पोज देता नजर आ रहा है। इशिता और वत्सल का यह वीडियो बेहद सुर्खियों में है। द केरला स्टोरी की रिलीज पर इंग्लैंड में रोक द केरला स्टोरी को लेकर विवाद अब इंग्लैंड तक पहुंच चुका हैं। फिल्म वहां 12 मई को रिलीज होनी थी। लोगों ने टिकट भी खरीद लिए थे लेकिन अंतिम मौके पर फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई। वहां के कुछ भारतीय लोगों ने कहा कि उनके पास रिफंड का एक मेल आया है।उस मेल में लिखा है कि ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं दिया जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। सारे वेबसाइट्स से भी टिकट बेचे जाने पर रोक लगा दी गई है


खबरें और भी हैं