मनोरंजन
08-Sep-2023

अमिताभ बच्चन को लग रहा एआई से डर कहीं उन्हें होलोग्राम में न बदल दिया जाए अमिताभ बच्चन को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लग रहा डर KBC के ऐपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) AI से डर लगता है। बिग बी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उन्हें होलोग्राम में न बदल दिया जाए। दरअसल शो में आए एक कंटेस्टेंट ने AI की बात छेड़ दी। उसने कहा कि आने वाले वक्त में AI क्रिएटिव लोगों की भी जॉब खा जाएगा। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें भी इस चीज का आभास होता है कि कहीं AI उनकी जॉब न छीन ले। मुंबई के दही हांडी कार्यक्रम में पहुंचें विक्की कौशल विक्की कौशल जल्दी ही फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर भी लीड रोल में हैं। जन्माष्टमी के मौके पर विक्की मुंबई के घाटकोपर इलाके में दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। शाहिद कपूर बोले तुम मेरे दिल की रानी हो शाहिद कपूर ने अपनी वाइफ मीरा राजपूत के बर्थडे के मौके पर खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मीरा ने हाल ही में अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। फोटोज के साथ शाहिद कपूर ने एक नोट भी शेयर किया है। शाहिद कपूर ने लिखा है- मीरा द क्वीन ऑफ माय हार्ट! हैप्पी बर्थडे टू यू! तुम मेरी लाइफ में हो इसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहुंगा। इन तस्वीरों में शाहिद और मीरा एथनिक वियर में दिखाई दे रहे हैं।


खबरें और भी हैं