व्यापार
04-Jul-2020

1#हिंदुस्तान #यूनिलीवर ने अपने लोकप्रिय #स्किनकेयर ब्रांड #फेयर ऐंड #लवली का नाम बदलकर अब #श्ग्लोऐंड #लवलीश्# कर दिया है. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपने इस #ब्रांड से #फेयर शब्द हटाने का #निर्णय लिया था. 2#भारतीय #रेलवे ने लाखों #वैकेंसी निकाल दी है. रेलवे ने करीब 1.40 लाख #वैकेंसी निकाली हैं, जो कि #सेफ्टी और #नॉन #सेफ्टी #डिपार्टमेंट में हैं. साथ ही पूरी आवेदन प्रक्रिया #ऑनलाइन होगी. 3#देश की दिग्गज दवा कंपनी #जाइसड #कैडिला ने कहा है कि #स्वदेशी स्तर पर #कोविड-19 के लिए वह जो #टीका विकसित कर रही है, वह 2021 की शुरुआत में आ जाएगा. कंपनी सूत्रों के मुताबिक इसके लिए #ह्यूमन #ट्रायल अगले हफ्ते ही किया जाएगा. 4अगर आप सुरक्षित #निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए #भारत #बॉन्ड #ईटीएफ एक अच्छा #विकल्प हो सकता है. वैसे तो इस #बॉन्ड को दिसंबर में #लॉन्च किया गया था. लेकिन इसका दूसरा चरण #14 जुलाई से #शुरू होने वाला है. 5#मुकेश #अंबानी की #रिलायंस #इंडस्ट्रीज के लिए एक और अच्छी खबर है. दरअसल, #रिलायंस #इंडस्ट्रीज के #जियो #प्लेटफॉर्म में #इलेक्ट्रॉनिक #चिप #निर्माता कंपनी इंटेल #कैपिटल #हिस्सेदारी खरीदने वाली है.


खबरें और भी हैं