राष्ट्रीय
12-Jun-2021

लॉकडाउन में पति सबसे ज्यादा प्रताड़ित ! महाराष्ट्र में कोरोना के चलते बीते डेढ़ साल से ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इस दौरान सामने आया है कि घर पर 24 घंटे साथ रहने के दौरान पति-पत्नी के बीच झगड़े बढ़ रहे हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि पति ज्यादा प्रताड़ित हुए हैं। पुणे पुलिस की ट्रस्ट सेल ने यह दावा किया है कि लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने वाले पति लॉकडाउन से पहले की तुलना में पत्नियों से ज्यादा प्रताड़ित हुए हैं। ब्लैक फंगस की दवा टैक्स फ्री GST काउंसिल ने शनिवार को कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर बने मंत्री समूह की सिफारिशों को मंजूर कर लिया. इसमें ब्लैक फंगस की दवा को टैक्स-फ्री कर दिया गया है, जबकि कोरोना वैक्सीन पर 5% GST बनाए रखा है बारामूला के सोपोर में अंधाधुंध गोलियां चली जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने शनिवार को पुलिस और CRPF की टीम को निशाना बनाया। सोपोर में आतंकियों ने टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं और दो नागरिक की भी मौत हो गई है। इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह दोबारा कोरोना संक्रमित हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ( Virbhadra Singh ) एक बार फिर कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना की पहली खुराक लगाने के बाद उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। खास बात यह है कि दो महीने में दूसरी बार पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। पंजाब में अकाली दल से गठबंधन पर मायावती का बयान पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के बीच शनिवार को हुए गठबंधन के ऐलान पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए दावा किया है कि इस गठबंधन के बाद राज्य में नए युग की शुरुआत होगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का विवादित बयान बिहार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एक ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद होना लगभग तय है. उन्होंने कहा कि बिहार में लॉकडाउन में छूट जरूर मिल गई है, लेकिन घरों से उतना ही निकलें, जितना राहुल गांधी मंदिर जाते हैं. आर्टिकल 370 : फारूक अब्दुल्ला ने दिग्विजय सिंह को कहा 'शुक्रिया' 'कांग्रेस अगर केंद्र की सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करने पर विचार किया जाएगा.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के इस बयान पर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने खुशी जताई है. उन्होंने दिग्विजय सिंह का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है कि वो उनके इस बयान के लिए आभारी हैं. कोरोना से अनाथ हुए बच्चों और विधवा को 1 लाख रुपये की सहायता CM अशोक गहलोत ने आज कोरोना से अनाथ हुए बच्चों और विधवाओं के लिए बड़े राहत पैकेज का ऐलान किया. उन्होंने मुख्यमंत्री कोरोना बाल एवं विधवा कल्याण योजना शुरू करने की घोषणा की. अनाथ हुए बालक, बालिका और विधवा महिला को एक लाख का अनुदान मिलेगा.


खबरें और भी हैं