क्षेत्रीय
31-Jul-2020

1 जबलपुर में शुक्रवार को कोरोना सेदो लोगों की मौत हो गई प्राप्त जानकारी के अनुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस चिकित्सा महाविद्यालय में आधारताल निवासी कोरोना पॉजिटिव एक बुजुर्ग को बुखार और साँस लेने मे तकलीफ से आई सी यू मे भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी प्रकार घमापुर, निवासी एक बुजुर्ग महिला उम्र 69 वर्ष को बुखार और साँस लेने मे तकलीफ से कोविड ससपेक्ट वार्ड मे भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत् हो गई। 2 अधिवक्ता युवा मोर्चा देश के सभी उच्च न्यायालयों की मिट्टी की लेकर अयोध्या में बनने जा रहे मंदिर में लगाने के लिये एक ईंट तैयार करवायेगा। अधिवक्ता युवा मोर्चा के सदस्यों ने आज मप्र हाईकोर्ट की मिट्टी ईंट बनाने के लिये एकत्र की 3 कांग्रेस नेता रूपेन्द्र पटेल ने भाजपा नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन पर शपथ पत्र में गलत जानकारी देने का आरोप लगा निर्वाचन शून्य करने की मांग की गई है। 4 जमीन के विवाद को लेकर किसानो ने संजीवनीथाने पहुँचकर अमरजीत कौर नामक एक महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अमरजीत कौर पर यह आरोप लगाया गया है कि किसानों की जमीन को अपना बता रही है। इस मामले में अमरजीत कौर ने भी एक शिकायत दर्ज करवाई है। थाने से एक इस्तगासा एसडीएम को भेजा जा चुका है। 5 लॉक डाउन के दौरान भी रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाके में सफाई काम करने वाले ठेका कर्मचारियों को शुक्रवार के बिना किसी पूर्व सूचना के सफाई ठेकेदार ने काम से बाहर कर दिया है। इसे लेकर ठेका सफाई कर्मचारियों ने गंभीर आरोप लगाएं हैं। 6 जबलपुर में कोरोना संकटकाल के बीच शहर के कुछ क्षेत्रों में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही है, ऐसा ही एक मामला चैथापुल स्थित एक अपार्टमेंट में सामने आया है, जहां पर एक फ्लैट में गुरूवार देर रात पुलिस ने छापा मारा, फ्लैट में चार युवक व दो युवतियां संदिग्ध हालात में मिले, इन चारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। 7 जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी करने से पहले पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, चारों बदमाश कमला भंडार के समीप अंधेरी बाग में बैठकर चोरी की योजना बना रहे थे. पुलिस ने चारों के कब्जे से चोरी करने के उपकरण सहित धारदार हथियार भी बरामद किए 8 जबलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. शहर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1190 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत हो चुकी है और फिलहाल शहर में कोरोना संक्रमण के 385 एक्टिव केस हैं. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर में मिली जांच रिपोर्ट्स में ग्यारह व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. 9 हाइकोर्ट में ऑनलाइन क्लासेस को लेकर प्रदेश के स्कूल संचालकों से पूछा है कि आखिर वह बिना मान्यता के ऑनलाइन क्लासेस कैसे संचालित कर रहे हैं? प्रदेश में निजी स्कूलों को फिजीकल क्लास संचालित करने की मान्यता मिली हुई है. कोर्ट में जनहित याचिका पर बोलते हुए अधिवक्ता अतुल कुमार जैन ने कहा कि जब दुनिया कोराना से जूझ रही है, तब स्कूल संचालक छात्रों और पालकों को परेशान कर रहे हैं. पीआईएल पर मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस राजीव कुमार दुबे की युगलपीठ सुनवाई कर रही है 10 निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक और जनहित याचिका दायर की गई। याचिका में कहा गया कि निजी स्कूलों को नियमित फिजिकल क्लासेस संचालित करने की मान्यता दी गई है, इसके बावजूद स्कूल नियमों के खिलाफ ऑनलाइन क्लासेस चला रहे हैं। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल व जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बेंच ने इस याचिका को पहले से लम्बित जनहित याचिकाओं के साथ लिंक करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने इसकी सुनवाई 10 अगस्त को नियत की।


खबरें और भी हैं