क्षेत्रीय
14-Mar-2020

1 सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में राममंदिर निर्माण का काम शुरू हुआ पर इसमे अभी से विसंगति शुरू हो गई है। जिस पर की जगतगुरु स्वामी शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने आपत्ति जताई है।जगतगुरु शंकराचार्य आगामी 15 मार्च को श्रीरामजन्मभूमि मर्यादा रक्षा महासम्मेलन का आयोजन कर रहे है। यह आयोजन नरसिंहपुर के झोतेश्वर में होगा जिसे संत समागम का नाम दिया गया है। जगतगुरु शंकराचार्य के निज सचिव और मठ मंदिर न्यास के अध्यक्ष ब्रम्ह्चारी सुबुध्यनन्द ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि संत समागम करने की जरूरत इसलिए पड़ी की हिंदू धर्म के आराध्य भगवान श्रीराम को आरएसएस महापुरुष बनाने की साजिश कर रही है जिसमें केंद्र सरकार भी साथ दे रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में कथित भव्य राम मंदिर बनाने के लिए जिस ट्रस्ट की घोषणा की गई है उसमें असली राम भक्त,धर्मगुरु तथा सनातन परंपरा के विद्वानों को दरकिनार कर आपराधिक प्रवृत्तियों में लिप्त आरएसएस के चाटुकारो को ट्रस्ट में शामिल किया गया है। 2 कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश अलर्ट जारी कर दिया गया है।जबलपुर में भी कोरोना वायरस की जाँच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ रिसर्च ट्रायबल हेल्थ में लैब बनाई गई है।जबलपुर के अलावा कोरोना वायरस की जाँच के लिए प्रदेश के भोपाल में भी लैब को बनाया गया है।जबलपुर कलेक्टर भरत यादव की माने तो इन दोनों रिसर्च सेंटर में प्रदेश के सभी 52 जिलो से आने वाले सैम्पलों की जांच होगी। इससे पहले सैम्पलों को पुणे भेजा जाता था जिससे देरी होती थी, पर अब प्रदेश के भोपाल और जबलपुर में लैब विकसित होने से जाँच रिपोर्ट में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही कलेक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर आज फिर निगम,स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली । 3 कलेक्टर भरत यादव ने मदनमहल पहाड़ी के विस्थापितों के लिए तेवर में चयनित पुनर्वास स्थल पर बिजली, पानी और सड़क जैसी सभी मूलभूत सुविधाओं का विकास एक माह के भीतर पूरा कर लेने के निर्देश नगर निगम अधिकारियों को दिए हैं । यादव ने आज तेवर पहुंचकर विस्थापितों को बसाने चयनित स्थल का निरीक्षण किया और यहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया । 4 जबलपुर के मेडिकल स्थित पिशनहारी की मढिया में होली के मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में हास्य कवियों ने हास्य व्यंग के रंगों की बौछार कर श्रोताओं को जमकर गुदगुदाया जबलपुर शहर से आए कवियों में दीपक तिवारी मनीषा शर्मा,रास सागरी,मनीष तिवारी आदि ने कोरोनावायरस मोबाइल फैशन महंगाई पर चोट करते हुए श्रोताओं को लोटपोट कर दिया कवियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की ।


खबरें और भी हैं