राष्ट्रीय
12-Aug-2021

राज्यसभा में सांसदों को पीटा गया ! मानसून सत्र खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत करीब 15 विपक्षी दलों ने संसद से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला। पूरे मानसून सत्र के दौरान पेगासस, किसान जैसे मुद्दों पर लगातार हंगामा कर रहे विपक्ष ने सरकार पर लोकतंत्र की मर्यादा भंग करने का आरोप लगाया।राहुल गांधी ने कहा कि राज्यसभा में पहली बार सांसदों को पीटा गया। राज्यसभा बवाल पर राजनीति मानसून सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में महिला सांसदों के साथ हुई कथित धक्कामुक्की समेत कई मुद्दों पर सरकार ने पक्ष रखा. गुरुवार को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मेघवाल, धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव , वी मुरलीधरन, अनुराग ठाकुर, मुख्तार अब्बास नकवी और प्रह्लाद जोशी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान सभी ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया और उन्हें झूठा बताया सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष ने काम में रुकावट डालने का काम किया और इसके लिए उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। विपक्ष घड़ियाली आंसू न बहाए। कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकी हमला स्वतंत्रता दिवस से ठीक तीन दिन पहले आतंकियों ने एक बार कायराना हरकत का परिचय देते हुए जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में बीएसएफ के जवानों पर हमला बोला है। आतंकी हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों को सेना के जवानों ने घेर लिया है। दिल्ली में फिर दरिंदगी पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार रात 6 साल की दलित बच्ची से दो लोगों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। परिवार ने पुलिस पर FIR दर्ज करने में टालमटोल करने का आरोप लगाया है। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर पर 15 अगस्त को अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया जाएगा। US में भारतीयों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन (FIA) ने आजादी की 75वीं सालगिरह पर 6 फुट लंबा और 10 फुट चौड़ा तिरंगा फहराने की घोषणा की है। न्यूयॉर्क में काउंसल जनरल ऑफ इंडिया रणधीर जायसवाल 25 फीट के खंभे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 15 अगस्त पर दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकी हमले का अलर्ट 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकी हमले का अलर्ट है. इंटेलिजेंस अलर्ट के 4 डॉक्युमेंट मिले हैं. इनमें कहा गया कि जैश और लश्कर के आतंकी स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा हमला कर सकते हैं. इतना ही नहीं लश्कर और जैश के आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लॉन्चिंग पैड से घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं. पहली मंजिल तक पानी, सड़कों पर नाव... किन्नौर में जिंदगी पर आफत की पहाड़ टूटी है तो यूपी के प्रयागराज में पानी का कोप बरसा है. गंगा-यमुना के साथ सहायक नदियों में आए सैलाब से प्रयागराज के निचले हिस्से डूब गए हैं. बाढ़ का पानी घरों की पहली मंजिल को डुबा चुका है, बस्तियों में नाव चलने लगी हैं. प्रयागराज के करेली इलाके के गौस नगर मोहल्ले में ससुर खदेरी नदी में उफान से गौस नगर में 500 से ज्यादा मकानों में तकरीबन साढ़े चार हजार की आबादी फंसी हुई है. लोग पहली मंजिल तक बाढ़ के पानी में डूबे घरों में फंसे हुए हैं. किन्नौर में भूस्खलन के बाद अब तक कुल 14 मौते हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में एक बस और अन्य वाहनों के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद मलबे में फंसे लोगों की तलाश और बचाव के लिए अभियान जारी है. आज चार शव और बरामद किए गए हैं, जिसके बाद मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है. वहीं, कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. नए शिखर पर बाजार बंद वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार मजबूती के साथ खुले और कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स ने 54,874.10 और निफ्टी ने 16,375.50 का रिकॉर्ड स्तर छुआ और अंत में सेंसेक्स 318 अंक चढ़कर 54,843.98 पर और निफ्टी 82 अंक चढ़कर 16,364.40 पर बंद हुआ।


खबरें और भी हैं