बेटे ने पिता का सिर काटकर घर में दफनाया पंजाब के जिला फरीदकोट से सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी के होश उड़ गए. जायदाद और पैसे के लिए एक बेटे ने पिता को बेहोशी का इंजेक्शन देकर उनकी बेदर्दी से हत्या कर दी.आरोपी बेटे ने पिता के गले में रस्सी डालकर कर घर की छत से लटकाकर फेंक दिया जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया. बाद में तीनों आरोपियों ने सिर को घर में ही दफना दिया. संक्रमण के आंकड़े 3 लाख पार देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के आंकड़े 3 लाख पार कर गए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटे में 2000 से ज्यादा लोगों की मौतें हुई है. वहीं राज्यों के हिसाब से देखें तो महाराष्ट्र में 24 घंटे में 67 हजार से ज्यादा केस आए हैं. तो यूपी में संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. एक दिन में यूपी में 33 हजार से ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं. 20 नई मैन्युफैक्चरिंग साइट्स को मंजूरी केंद्र सरकार ने बढ़ती डिमांड को देखते हुए रेमडेसेविर के प्रोडक्शन को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. अभी तक देश में रेमडसिविर की 38 लाख वायल प्रति महीने बनती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 74 लाख वायल प्रति महीने किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा कुल 20 नई मैन्युफैक्चरिंग साइट्स को मंजूरी दे दी गई है. आशीष येचुरी का कोरोना वायरस से निधन सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का आज सुबह कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. आशीष कोरोना वायरस से संक्रमित थे, छठे चरण के लिए मतदान पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। हरियाणा में जींद के पीपी सेंटर से 1710 वैक्सीन की डोज चोरी कोरोना वैक्सीन की चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब हरियाणा में जींद के पीपी सेंटर से 1710 वैक्सीन की डोज चोरी हो गई. ये हरियाणा में वैक्सीन चोरी का पहला मामला है. इससे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश में वैक्सीन व रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले आ चुके हैं. गोल्ड का आयात बढ़ कर 160 टन देश में गोल्ड की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. मार्च महीने में गोल्ड का आयात बढ़ कर 160 टन तक पहुंच गया. मार्च 2019-20 में 28.09 टन गोल्ड का आयात हुआ था. आइपीएल के आयोजकों की तरफ से जुर्माना बुधवार का दिन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन के लिए बेहद खराब साबित हुआ. जहां एक तरफ उनकी टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी तरफ उन पर बीसीसीआई और आइपीएल के आयोजकों की तरफ से जुर्माना भी लगाया गया. लीड रोल निभाने के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच करण जौहर अपनी फिल्म दोस्ताना 2 के लिए एक नए एक्टर की तलाश कर रहे हैं और उनकी ये तालाश बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार पर आकर रुक गई है। करण जौहर ने फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए अक्षय कुमार को अप्रोच किया है. क्वेटा शहर में बड़ा धमाका पाकिस्तान के क्वेटा शहर में बुधवार रात करीब 11 बजे एक बड़ा धमाका हुआ। यह ब्लास्ट क्वेटा के सबसे बड़े होटल सेरेना की पार्किंग में हुआ। अब तक पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। जिस होटल में ब्लास्ट हुआ, यहां चीन के अधिकारी रुके थे।