क्षेत्रीय
05-May-2023

1. सोशल मीडिया पर राजीव भवन पर हमले की धमकी! जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन में तोडफ़ोड़ के बाद यह उपद्रव अब अन्य जिलों में भी होने की आशंका बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को शहर में ईएलसी स्थित राजीव कांग्रेस भवन पर भी हमले की धमकी का आरोप कांग्रेस ने लगाया। इस मामले में शहर कांग्रेस ने थाना केातवाली में एक ज्ञापन देकर कांग्रेस भवन की सुरक्षा के साथ ऐसी धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने कहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार सोशल मीडिया पर कथित रूप से बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उपद्रव कर अशांति फैलाने के धमकी भरे संदेश दिए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि तथाकथित बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा यह प्रचारित व प्रसारित किया जा रहा है कि उनके द्वारा आगामी दिवसों में किसी भी समय स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में घुसकर हमला किया जाएगा। कांग्रेसी नेताओं ने यह भी कहा कि अगामी तीन चार दिन में इस तरह का उपद्रव हो सकता है। 2. सड़क हादसे में एकलव्य विद्यालय की प्राचार्य की मौत तामिया पिपरिया मार्ग पर बीती रात सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसा देलाखारी के पास हुआ जहां एकलव्य विद्यालय की प्राचार्य की कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई जिससे प्राचार्य और उनकी बहन की मौत हो गई। हादसे की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पिपरिया से विवाह समारोह से लौट रही एकलव्य आवासीय विद्यालय की प्रिंसिपल सुश्री कला उइके एवं उनकी छोटी बहन कमला पन्द्राम की कार अनियंत्रित होकर देलाखारी के पास एक पुलिया से जा टकराई जिससे दोनों की मौत हो गई जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए । हादसे के बाद तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 3. लंपी वायरस से गोवंश को बचाने हिंदू संगठन ने सौंपा ज्ञापन लंपी वायरस से गोवंश को बचाने के लिए आज बड़ी माता मंदिर ट्रस्टरामलीला मंडल मोक्ष धाम महाकाल समितिसर्वोदय अहिंसा समिति अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषदराष्ट्रीय बजरंग दलहिंदू जागरण मंच सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने जिला प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपकर लम्पी वायरस से गोवंश को बचाने के लिए नगर पालिक निगम के सहयोग से विशेष व्यवस्था बनाने की मांग की। 4. स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता अभियान नगर पालिक निगम के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां की जा रही है। इसे लेकर शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज वार्ड नंबर 36 में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने अपने घर में स्वच्छता का संदेश देती हुई सुंदर रंगोलियां बनाई। 5. कांग्रेस कार्यालय में किसान प्रकोष्ठ की बैठक कांग्रेस कार्यालय में आज किसान प्रकोष्ठ की बैठक हुई जिसमें आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के चलते कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की रूपरेखा बनाई गई। इस मौके पर जिला कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की भी नियुक्ति हुई। कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारीकांग्रेस जिलाध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित कांग्रेस संगठन के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। 6. समता बौद्ध विहार में विविध कार्यक्रम बुद्ध जयंती के अवसर पर समता बौद्ध विहार अंबेडकर नगर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाइयां ली।इस अवसर पर भगवान बुद्ध के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी हुई। 7. वृद्ध आश्रम में भोजन वितरण बुद्ध जयंती के अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा के सदस्यों के द्वारा वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। 8.अंबेडकर चौक में मनाई बुद्ध जयंती दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया और भारतीय बौद्ध महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय अंबेडकर चौक में बुद्ध जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। 9 जिला अस्पताल के गेट नंबर 2 के पास सड़क हादसा जिला अस्पताल के गेट नंबर 2 के पास अक्सर सड़क हादसे होते रहते हैं। दरअसल अस्पताल के गेट और सीधी सड़क के कारण यहां पर सड़क दुर्घटना होती है। ऐसी ही सड़क दुर्घटना शुक्रवार की देर शाम एक बार फिर हुई। जिसमें तेज रफ्तार कार चालक ने अस्पताल गेट नंबर 2 से निकल रहे वाहन चालक को टक्कर मार दी।


खबरें और भी हैं