क्षेत्रीय
25-Aug-2020

1 पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ ने जो वायदा किया था वह पूरा किया। आज अपनी पूर्व घोषणानुसार शिकारपुर स्थित अपने निजनिवास में उन्होने कक्षा दस एवं १२वीं के प्रावीण्य सूची में शामिल दस मेधावी छात्रों को उपहार स्वरूप लैपटाप देते हुए छात्रों, उनके शिक्षकों एवं अभिभावकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। लैपटाप पाने वाले दस मेधावी विद्यार्थी अतिथी माहेष्वरी, प्रज्ञा बंजारी, यष गढेवाल, रिषिका चैरसिया, प्रतीक शेरके, गुंजनपवार, संकेत, मनस्वी सहारे, पंकज व श्यामकली विद्यार्थी काफी खुश दिखाई दिए। इस आयेाजन मे अभिषेक वर्मा व आतिश ठाकरे ने अपना विषेष योगदान दिया। 2 जिला युवा कांग्रेस के कार्यअध्यक्ष उमेश चैहान के निजनिवास परतला में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की उपस्थिति मे भारतीय जनता पार्टी के 400 युवा कार्यकर्ताओं सहित 500 युवाओं ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर नेताद्वय के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। गौरतलब है कि आज कांग्रेस मे सम्मिलित हुये इन सदस्यों मे वार्ड नंबर 48 एवं वार्ड नंबर 1 के प्रभारी एवं बजरंगदल के पूर्व नगरसंयोजक बबलू विश्वकर्मा भी सम्मिलित है इस सदस्यता अभियान मे क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी के चैतरामपाल, विपीनभार्गव विनय यदुवंषी, नीरजवर्मा, विनोदसूर्यवंषी सहित अन्य कांग्रेस सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जबकि अमरवाड़ा के ब्लाक युवा मोर्चा के 110 सदस्य पहले ही भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व मे भाजपा युवामोर्चा के कार्यकर्ता आकाषपटेल सहित 110 साथियो के साथ सदस्य ग्रहण कर चुके हैं। 3 राजीवभवन मे आयोजित महत्वपूर्ण बैठक मे जिले के समस्त विधायक, ब्लाक अध्यक्ष, पर्यवेक्षक, शहर अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मोर्चासंगठन के जिलाध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित हुये। कार्यक्रम का विधिवत आयोजन एवं संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी ने किया। जिला युवा कांग्रेस के कार्यअध्यक्ष विक्रम आहाके द्वारा विष्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी युवा उत्सव समिति द्वारा आयोजित जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता के पुरूष्कार कमलनाथजी एवं नकुलनाथ ने वितरित कर प्रतियोगियो का उत्साहवर्धन किया। 4 सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मैने युवाओ को प्राथमिकता देने का वचन दिया था साथ ही यह सपना भी देखा था कि छिंदवाडा जिले से बाहर के विधार्थी यहां आकर शिक्षा प्राप्त करे और यहां बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके और आज हमारे पास यूनिवर्सिटी है और मेडिकल कालेज भी। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार के हटने के बाद भाजपा सरकार ने छिंदवाडा के सभी विकासकार्यो पर रोक लगा दी है । जबकि पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मुझ पर पूरा प्रदेश यह आरोप लगाता है कि मै जो कुछ भी करता हूूॅ वह केवल छिंदवाडा के लिये करता हॅूू और हर बार मेरा भी यही जबाब होता है कि मै जब छिंदवाडा के लिये कुछ कर पाउंगा तभी तो आपके लिये भी करूंगा। 5 जिले के अब तक 5 लोगो की मौत का कारण बन चुके कोरोना वायरस से संक्रमितों की सँख्या 407 से अधिक हो चुकी है । वही जिले के बाहरी रहवासियो के छिन्दवाड़ा में आंकर वायरस से जान गवाने वालो की संख्या 10 से अधिक हो चुकी है। सूत्रों की माने तो मंगलवार को 13 संक्रमित और मिले है जिससे सँख्या 412 हो चुकी ह। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 293 मरीज ठीक हो चुके है जबकि 109 अब भी आइसोलेशन में भर्ती है । 750 सैम्पलों की रिपोर्ट अब भी आना बाकी है। 6 जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन,एवं भंडारण पर लगाम लगाने के लिए कलेक्टर द्वारा पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जिसमें तहसीलदार, थाना प्रभारी, वन विभाग के प्रतिनिधि, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि सहित खनिज निरीक्षक शामिल है। यह सघन अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। इसी क्रम में खनिज दल के विवेकानंद यादव एवं स्वाती ठाकुर द्वारा ग्राम कालिरात, जैतपुर उमरानाला चैरई, चांद के पेंच नदी घाट क्षेत्र गांव तथा रमगढ़ी, एवम् छिन्दवाड़ा शहर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए ग्राम तहसील चैरई में पेंच व अन्य नदी घाट क्षेत्रों व छिंदवाड़ा शहर के सीमांत क्षेत्र में आकस्मिक कार्यवाही करते हुए खनिज पत्थर डोलोमाइट का अवैध रूप से परिवहनकरते हुए 01 वाहन ट्रैक्टर को ग्राम काली रात के पास जप्त किया गया। उक्त बगैर नंबर के ट्रैक्टर को चैकी प्रभारी उम्रानला की अभिरक्षा में दिया गया। 7 मोहखेड़ ब्लाक के ग्राम पंचायत कामठी के सरपंच के द्वारा पूरे ग्राम का कचरा कामठी से बदनूर जाने वाले रास्ते में बीच सड़क में ट्रैक्टर ट्राली से लाकर फेंका जा रहा है । जिससे इस रास्ते में जाने वाले लोगो को काफी परेशानी होरही है यहां कामठी से बदनूर जाने वाले टू व्हीलर, एंबुलेंस एवं छात्र छात्राओं की स्कूल वैन भी नहीं चल पा रही है साथ ही पैदल चलने वाले को बहुत परेशानी होती है और इससे दलदल एवं कीचड जैसे हालात हो गए हैं । 8 जुन्नारदेव नगर पालिका परिषद एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण सड़क मार्ग एवं पुलिया मरम्मत नहीं हो रही है द्य पिछले 3 सालों से वार्ड क्रमांक 6 तहसील एसडीएम कार्यालय पहुंच मार्ग की नवनिर्मित पुलिया दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहा है द्य इस समस्या पर कई बार शिकायत के बाद भी समाचार प्रकाशित किए जा चुके हैं द्यउसके बाद भी स्थानीय प्रशासन एव नगर पालिका परिषद जुन्नारदेव ध्यान नहीं दे रही हैद्य यह सड़क मार्ग नगर के वार्ड क्रमांक 6 संकल्प आईटीआई से जनपद कार्यालय तहसील कार्यालय एसडीएम कार्यालय शासकीय कॉलेज की ओर जाता है द्य 9 थाना परासिया के चैकी न्यूटन के अंतर्गत ग्राम माया वाड़ी मैं आज सुबह सुबह थाना परासिया की पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब के स्थानों पर छापामार कार्रवाई की। इसमें पुलिस द्वारा करीबन 120 प्लास्टिक की केन में भरी 30 बोरियों में भरी , कुल 400 लीटर महुआ लहान को नष्ट किया गया एवं चार स्थानों पर कच्ची शराब बनतीं भट्टी भी नष्ट की गई । 10 ओबीसी महासभा के वरिष्ठ मार्गदर्शक बीपी मंडल की जयंती पर ओबीसी महासभा के सदस्यों द्वारा वर्द्धाआश्रम पहुंचकर फल एवं मिष्ठान वितरण किए गए । गौरतलब है कि बीपी मंडल, ओबीसी आरक्षण के लिए विगत कई सालों से उन्होंने सरकार के मध्य मुद्दा उठाये थे,। 11 विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल छिंदवाड़ा द्वारा जिला अस्पताल में रक्त दान किया । कोरोना संक्रमण को देखते हुए बजरंगदल के पद अधिकारी और कार्यकर्ताओं ने 30-35 लोगो की संख्या में रक्तदान दिया । रक्त दान करने में विश्व हिन्दू परिषद विभाग मंत्री अजय वंदेवार, बजरंगदल जिला सहसंयोजक शैलेश यदुवंशी, बजरंगदल जिला सह संयोजक नितेश पटेल,जिला विद्यार्थी प्रमुख कपिल सोनी,जिला बल उपासना प्रमुख रोहित चोपड़े,जिला गौ रक्षा प्रमुख आकाश पटेल,ग्रामीण मिलन प्रमुख नितिन सूर्यवंशी,अन्य बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 12 बजरंग सेना की बैठक भाजीपानी मे जिला अध्यक्ष हिमांशु साहू, सोनू अखिलेश, अंशुल व कार्यकर्ताओं द्वारा हुई । जिलाध्यक्ष हिमांशु साहू ने बताया कि गौ तस्करी को रोकने, माता बहनों की रक्षा करने के लिए हिंदू एकता जागृत करने के लिए, मठ मंदिर की रक्षा करने के लिए संगठन का निर्माण किया गया है। 13 भादों सुदि पंचमी से सकल दिगम्बर जैन समाज आत्म शुद्धि एवं धर्माराधना का अनादि निधन शाश्वत पर्वराज दशलक्षण की मंगल आराधना कर रहा है। पर्वराज के द्वितीय दिवस पर श्रावकगणों ने जिनालय में श्रीजी का प्रक्षालन कर घर घर उत्तम मार्दव धर्म के साथ माँ जिनवाणी की आराधना की।पर्वराज आगामी भादों सुदि चतुर्दशी अनन्त चैदस 1 सितम्बर तक चलेगा और 3 सितम्बर को क्षमावामी महोत्सव मनाया जावेगा।


खबरें और भी हैं