मनोरंजन
25-Feb-2023

फिल्म सेल्फी की बॉक्स ऑफिस पर हुई खराब शुरुआत फिल्म सेल्फी की बॉक्स ऑफिस पर हुई खराब शुरुआत अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अपनी पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी खिलाड़ी कुमार फैंस को इम्प्रेस नहीं कर पाएं हैं। इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की इस जोड़ी को बेहद खराब शुरुआत मिली है। खबरों की मानें तो मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 6% रही है सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिनमें थिएटर पूरी तरह खाली दिखें हैं। सारा-कार्तिक एक बार फिर साथ आ सकते हैं नजर! बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म आशिकी 3 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स कई दिनों से फिल्म के लिए एक एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। हालांकि अब उनकी तलाश पूरी होती दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक साथ नजर आ सकते हैं। लंबे समय बाद कजिन रणबीर कपूर के साथ दिखीं करीना बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर को लंबे समय बाद उनके कजिन रणबीर कपूर के साथ देखा गया। इसी जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों भाई बहन कमाल के लग रहे हैं। दरअसल रणबीर करीना के चैट शो व्हाट विमन वांट के अगले मेहमान हैं और वह एपिसोड की शूटिंग के लिए महबूब स्टूडियो में पहुंचे। नो मेकअप लुक में एयरपोर्ट परस्पॉट हुईं सुहाना खान शाहरुख खान की लाड़ली बेटी सुहाना खान अक्सर अपने लुक और स्टाइल को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। आज उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुहाना बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। सुहाना ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लू डेनिम जीन्स पहना हुआ है और इसी के साथ नो मेकअप लुक में वह काफी प्यारी लग रही हैं। वीडियो सामने आते ही फैंस सुहाना की सादगी की तारीफ कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं