1 जबलपुर में होली के मद्दनेजर एसपी अमित सिंह ने जिले के सभी संबधित थानों को अलर्ट मोड में रहने के आदेश जारी किया है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि होली पर्व जिले में शांति पूर्ण ढंग से मनाया जा सके, उसके लिए गुंडों, बदमाशो के खिलाफ कारवाही के निर्देश सभी थानों के दिये गए है। साथ ही सवेंदनशील इलाको में अस्थाई चौकियां बनाई जा रही है। वही ड्रॉन से भी सभी क्षेत्रों में निगरानी रखी जायेगी। बच्चो की परीक्षाएं चल रही है जिसको देखते हुए डीजे संचालकों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे अगर कोई डीजे संचालक नियम का उलघन्न करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध दंडानमक कारवाही की जाएगी। 2 मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ डिपार्टमेंट ने करोना वायरस को लेकर सभी विभागों को एडवाइजरी जारी की है । उसी के चलते पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ने भी प्लैटफॉर्म पर चौकसी बढ़ा दी है । आने जाने वाले यात्रियों के लिए करोना वायरस से बचाव की जानकारी साउंड सिस्टम द्वारा दी जा रही है,।वही करोना वायरस के लक्षण और बचाव ,रोक थाम के पोस्टर बैनर सभी विभागों औऱ रेलवे प्लीटफॉर्म में चस्पा किये गए है पश्चिम मध्य रेलवे की सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित ने बताया कि करोना बीमारी ने जहाँ बहुत से देशों को अपनी जद में ले लिया है वही सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है जिसके चलते मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ दिमापार्टमेंट के निर्देशानुसार केंद्रीय रेल चिकित्सालय जबलपुर और रेलवे स्टेशन,प्लैटफॉर्म को हाई अलर्ट में रखते हुए विभिन्न माध्यम से करोना बीमारी से रोकथाम की जानकारी दी जा रही है। 3 जबलपुर में बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपये की धोखीधड़ी करने वाली फर्जी कंपनी की शिकायत लेकर कई युवा आईजी कार्यालय पहुँचे । जहां पीड़ित युवाओं ने आईजी भगवत सिंह को बताया कि अधारताल थानान्तर्गत महाराजपुर में स्थित डायनिमिक बेनिफिशयल प्राइवेट कंपनी द्वारा रोजगार का झांसा देते हुए 4 दिन की ट्रेनिंग करवाकर सिक्योरटी डिपॉजिट 45 हजार रुपये जमा करवा लिए गए बदले में एक जोड़ी कपड़े देकर चौन मार्केटिंग के द्वारा 5 लोगो को जोड़ने की बात कही गई । युवाओं द्वारा 4 हजार रुपए वापस मांगने पर कंपनी के लोगो द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे प्रकरणों में फसाने की बात कही गई। 4 जबलपुर में खुले आम अवैध रेत की सप्लाई हो रही है खास बात तो ये है कि रेत माफिया अब अवैध रेत नाका तक बनाकर रुपए वसूल रहे है । वही दूसरी ओर जिला प्रशासन सहित खनिज विभाग और पुल्रिस इस पूरे मामले से अनजान बनी हुई है।जबलपुर के शहपुरा में भी देर रात अवैध रेत नाका को लेकर जमकर फायरिंग की गई। अज्ञात आरोपियों ने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों के निशाने में अंशुल राजपूत था, जो अवैध रेत नाकासंचालित किया करता था।